भारत-ऑस्ट्रेलिया रांची टेस्ट के दूसरे दिन दोनों टीम बराबरी पर रहीं। जहां ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार शतक के दम पर 451 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, वहीं भारत ने भी स्टम्प तक एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मुरली विजय (42) और चेतेश्वर पुजारा (10) टिके हैं। भारत ने एकमात्र विकेट लोकेश राहुल का गंवाया। राहुल ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए आकर्षक अर्धशतक जमाया। उन्होंने 102 गेंद पर 67 रन बनाए। ये इस सीरीज में राहुल का चौथा पचासा रहा। वहीं चोट के कारण पिछले टेस्ट से बाहर रहे विजय ने भी विकेट पर टिकने का दमखम दिखाया और एक छोर मजबूती से संभाले रखा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर 299-4 से आगे खेलना शुरू किया। जल्द ही ग्लेन मैक्सवेल ने अपना शतक पूरा किया। मैक्सवेल के टेस्ट करियर का ये पहला शतक रहा। मैक्सवेल 104 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 150 रन पूरे किए। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए करियर में आठवीं बार पांच विकेट झटके। वहीं उमेश यादव ने भी तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पारी 451 रन पर सिमटी। स्मिथ 178 रन बनाकर नाबाद रहे।
मैच के पहले दिन फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे दिन भी फील्डिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की। हालांकि कोहली के लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतरने की उम्मीद अभी बरकरार है।