भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी कोई सीरीज होती है, तो जुबानी जंग किसी न किसी रूप में सामने आती ही रहती है। इस बार भी टेस्ट सीरीज में लगातार दोनों टीम के बीच गर्मागर्मी दिखती रही है। अब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने स्लेजिंग को ही लेकर बड़ा बयान दिया है। स्टार्क का कहना है कि भारत इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का हाथों हार को लेकर डर रहा है, इसीलिए वो लगातार स्लेजिंग का इस्तेमाल कर रहा है। स्टार्क फिलहाल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
टेस्ट सीरीज पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पेस बैट्री ने कहा, “इस सीरीज के शुरू होने से पहले से ही उनकी तरफ (भारतीय टीम) से काफी कुछ कहा गया है। वो जुबानी जंग में हमसे भी ज्यादा रहे हैं। हमारा ध्यान सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलने पर है, जबकि वो अधिक आक्रामक होना चाह रहे हैं। इसका कारण यही है कि वो हमारे हाथों हार से डरे हुए हैं।”
स्टार्क ने कहा कि भारत बैकफुट पर जा चुका है और उन्हें अपने ही घर में हार का खतरा नजर आ रहा है। धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट के नतीजे को लेकर आश्वस्त नजर आए स्टार्क ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-1 से अपने नाम करेगा। स्टार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम को पता है कि कब आक्रामक खेल खेलना है और कब रक्षात्मक। यही कारण था कि वो रांची टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहे।
फोटो क्रेडिट – क्रिकबज