नागपुर में चल रहे भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन इंडियन टीम के नाम रहा। विराट कोहली के दोहरे शतक(213) और रोहित शर्मा (102) के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में छह विकेट खोकर 610 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इस तरह मेजबान टीम ने श्रीलंका की पहली पारी 205 के जवाब में 405 रन की विशाल बढ़त बनाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। इशांत शर्मा ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को क्लीन बोल्ड किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 9 ओवर में एक विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं। दिमुथ करुनारत्ने 11 और लहिरू थिरिमाने 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इससे पहले चायकाल के बाद भारत ने 507 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कोहली ने 267 गेंदों पर 17 चौको और 2 छक्कों की मदद से 213 रन बनाए। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक जमाया और वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की बराबरी की। उन्हें परेरा ने लांगऑन पर करुनारत्ने के हाथों कैच आउट कराया।
वहीं, करीब एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। रोहित ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौको और एक छक्के की मदद से शतक लगाया। रोहित के बल्ले से यह शतक चार साल बाद निकला है। वहीं, टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा अपनी शतकीय पारी को लंबी नहीं खींच पाए। वह दासुन शनाका के यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। पुजारा ने 362 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौको की मदद से 143 रन बनाए।
हालांकि, पुजारा ने जरुर भारतीय सरजमीं पर अपने 3000 हजार टेस्ट रन पूरे किए। उन्होंने 32 टेस्ट की 53वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में पुजारा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। श्रीलंका की तरफ से दिलरुवान परेरा ने 202 रन देकर तीन विकेट लिए। रंगना हेराथ, लहिरू गमागे और दासुन शनाका को एक-एक विकेट मिला।