धर्मशाला में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल निर्णायक टेस्ट मैच के लंच तक भारत ने 1 विकेट खोकर 64 बना लिए हैं। भारत को पहला झटका मुरली विजय के रूप में लगा। विजय 11 बनाकर हेज़लवुड का शिकार बने। चेतेश्वर पुजारा (22) और लोकेश राहुल (31) क्रीज पर टिके हुए हैं।
आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रनों बनाए थे। इस आधार से भारत अब भी 236 रन पीछे है। टीम के लिए लोकेश राहुल 31 और चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर नाबाद हैं।
अपना डेब्यू करने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव (68/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने शनिवार को आस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर समेट दी थी। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में एक ओवर खेला जिसमें कोई रन नहीं आया। मुरली विजय और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी नाबाद लौटी।
इससे पहले लोकेश राहुल को जीवनदान मिल चूका हैं। स्लीप पर खड़े मैट रेनशॉ ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया था। सीरीज जीतने के लिए भारत को अपने बल्ले से दम दिखाना होगा। कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भारत थोड़ी कमजोर नज़र आ रही है। लेकिन युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण टीम के लिए कारगर साबित हो सकता है