24 जून से इंग्लैंड में महिला विश्व कप की शुरुआत हो रही है। 24 जून से 23 जुलाई तक चलने वाले इस विश्व कप में 8 देशों की टीमें ज़ोर-आज़माइश करती हुई दिखाई देंगी। आपको बता दें यह महिला विश्व कप का दसवां एडिशन है। इस विश्व कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 जून को होने वाले मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ मैच से करेगी। लेकिन टीम का सबसे अहम मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 2 जुलाई को होना है।
इस टूर्नामेंट की ख़ासियत यह होगी कि प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी और नॉक-आउट राउंड शुरू होने से पहले हर टीम सात-सात मुकाबलों में हिस्सा लेगी। अब तक हुए 10 महिला विश्व कप में से सबसे ज़्यादा 6 बार ख़िताब ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम रहा है। इस बार महिला विश्व कप की इनामी राशि 6 लाख 60 हजार डॉलर है। गौरतलब है कि सबसे पहला महिला विश्व कप 1973 में भारत में खेला गया था। भारत ने अभी तक इस ख़िताब पर अपना कब्ज़ा नहीं जमाया है। साल 2005 में वो इस टूर्नामेंट के फाइनल में ज़रूर पंहुचा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक 9 में से 9 मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई है।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 का पूरा कार्यक्रम :
24 जूनः
न्यूजीलैंड vs श्रीलंका
भारत vs इंग्लैंड
25 जूनः दक्षिण अफ्रीका vs पाकिस्तान
26 जूनः ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज
27 जूनः इंग्लैंड vs पाकिस्तान
28 जूनः दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड
29 जूनः
भारत vs वेस्टइंडीज
श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया
2 जुलाईः
इंग्लैंड vs श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड
भारत vs पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज
5 जुलाईः
इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका
भारत vs श्रीलंका
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया
6 जुलाईः न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज
8 जुलाईः
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका vs भारत
9 जुलाईः
दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज
11 जुलाईः वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान
12 जुलाईः
श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया vs भारत
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड
15 जुलाईः
दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज
भारत vs न्यूजीलैंड
पाकिस्तान vs श्रीलंका
18 जुलाईः पहला सेमीफाइनल
20 जुलाईः दूसरा सेमीफाइनल
23 जुलाईः फाइनल
नोटः सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे