दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। धवन का टखने की चोट के कारण टेस्ट मैच में मौका नहीं मिलेगा। अब टेस्ट में पारी की शुरुआत केएल राहुल और मुरली विजय कर सकते हैं। भारतीय टीम की रवानगी से पहले धवन को लंगड़ाते हुए टीम होटल में प्रवेश करते हुए देखा गया। उनके बायें टखने में पट्टियां बंधी थी। उनके साथ फिजियो पैट्रिक फरहार्ट भी थे और उनका एमआरआई स्कैन कराया गया।
भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गयी है। जहां टीम इंडिया को 5 जनवरी से दौरे की शुरुआत करनी है। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शिखर टखने की चोट की वजह से नहीं खेल पायेंगे। ऐसे में भारतीय टीम की उम्मीदों के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि धवन ने घरेलू सत्र में टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया है। हालांकि उनकी जगह पर केएल राहुल मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। जो मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं।
शिखर धवन को इससे पहले एयरपोर्ट पर टीम बस में बैठने से पहले लड़खड़ाकर चलते हुए देखा गया था। जहां उनके साथ टीम के फिजियों पैट्रिक फरहार्ट भी मौजूद थे और उनके पैरों में पट्टी बंधी हुई थी। अंग्रेजी मीडिया टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक टीम प्रबंधन चोटिल धवन को टीम में शामिल करने से इसलिए कतरा रहा है, क्योंकि ये सीरीज कठिन होने के साथ-साथ बड़ी भी है। इसलिए वह कोई भी जोखिम नहीं ले सकता है।
खबर ये भी आ रही है कि कप्तान कोहली सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन से नाराज भी हैं, क्योंकि धवन ने अपनी चोट को उतनी गंभीरता से नहीं लिया था। कोहली को पता है दक्षिण अफ्रीका जैसी अहम सीरीज से पहले धवन का चोटिल हो जाना टीम के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। क्योंकि टीम को इस दौरे से पहले एक भी अभ्यास मैच खेलने को नहीं मिला है। हालांकि टीम के इंडिया के पास दूसरे सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय हैं। जो इससे पहले दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं। जिनका अनुभव टीम के काम आयेगा।