चेल्मसफोर्ड में जारी एसेक्स के साथ एकमात्र अभ्यास मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी 395 रन पर सिमट गई। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैदान संभालते हुए दिन के खेल की समाप्ति तक 5 विकेट खोकर 237 रन बनाए। लेकिन भारतीय टीम की चिंता उस वक्त बढ़ गयी जब मैदान पर स्टार स्पिनर रविचंद्रन आश्विन गेंदबाजी करने के लिए नहीं आए।
1 अगस्त से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले आश्विन का चोटिल भारतीय टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आर आश्विन के हाथ में इंजरी हो गई है, जिसकी वजह से वह एसेक्स के खिलाफ गेंदबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे।
अभ्यास मैच के दूसरे दिन आर आश्विन जब नेट में गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे थे, तभी गेंद उनके दायें हाथ में तेजी से लगी। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने आश्विन की इंजरी को छोटी बताया है और फिजियो उनकी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं। इसके अलावा टीम लंच ब्रेक के दौरान आश्विन ने थोड़ी गेंदबाजी की, लेकिन वह मैच में गेंदबाजी करने नहीं उतरे।
भारत और इंग्लैंड को एजबेस्ट, बर्मिंघम में एक अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है। जहां भारतीय टीम में आश्विन की भूमिका बेहद मानी जा रही है, इसलिए उनका इस चोट से उबरना बेहद जरुरी है।