गुजरात लायंस के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ बासिल थम्पी को लेकर उनकी ही गुजरात टीम के अनुभवी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। अगर ब्रावो के माने तो 23 साल का ये प्रतिभावान खिलाड़ी आने वाले दिनों में टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकता है। पीटीआई से बात करते हुए ब्रावो ने कहा ‘‘बासिल थम्पी बहुत ही प्रतिभाशाली युवा है। मैं कहूंगा कि उसे एक साल या इतने समय में टीम इंडिया के लिये खेलने का मौका मिलेगा। उसमें प्रतिभा है, निश्चित रूप से उसमें काफी तेजी, रफ्तार और कौशल है। वह हमेशा ही सीखने के लिये तत्पर रहता है।’’ ब्रावो ने आगे कहा, ‘‘वह सीखने के लिये तैयार रहता है। वह सही सवाल पूछता है। मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट सही दिशा में बढ़ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी, थम्पी 140 से ज्यादा तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और यह सचमुच काफी अच्छा है। मैं तहेदिल से उन्हें ‘आल द बेस्ट’ कहूंगा।’’
ब्रावो जैसे दिग्गज खिलाड़ी से इतनी बड़ी प्रशंसा मिलना यकीनन थम्पी जैसे युवा प्रतिभा के लिए गर्व की बात है। प्रशंसा के साथ-साथ ब्रावो ने तो उनकी टीम इंडिया में खेलने की भविष्यवाणी तक कर डाली। इससे बड़ी बात थम्पी के लिए कुछ हो ही नहीं सकती। अब देखते हैं कि आने वाले आईपीएल के मैचों में इस गेंदबाज़ का प्रदर्शन कैसा रहता है क्योंकि यदि उन्हें टीम इंडिया का सफर तय करना है तो इसकी शुरुआत उन्हें इस आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करके करनी होगी।
