दिग्गजों से सजी रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे इंडियन प्रीमियर लीग के 27वें मुकाबले में ऐसे ढेर हुई कि आईपीएल का नया रिकॉर्ड ही बन गया। केकेआर के 132 के छोटे से लक्ष्य को हासिल करने उतरी आरसीबी की पूरी टीम 9.4 ओवर में महज 49 रन पर ही सिमट गई जो आईपीएल इतिहास का सबसे लो स्कोर है। इससे पहले आईपीएल का सबसे लो स्कोर 58 रन का था, 2009 में आरसीबी के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम 58 रन पर ढ़ेर हुई थी लेकिन केकेआर की तेज गेंदबाजी के आगे इस बार आरसीबी की टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर होते हुए नया और शर्मनाक रिकॉर्ड बना गई। केकेआर ने इस मुकाबले को 82 रन से जीता। आरसीबी के लिए कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा को नहीं छू पाए। केदार जाधव ने सबसे अधिक 9 रन बनाए।
कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे तो क्रिस गेल के बल्ले से 17 गेंद में सिर्फ सात रन आए। ए बी डी विलियर्स और स्टुअर्ट बिन्नी ने जहां 8-8 रन बनाए तो वहीं।
केकेआर ने चार तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी पर लगाया और हर किसी ने विकेट लिया लेकिन सबसे खतरनाक स्पेल रहा कोलन ग्रैंडहोम का जिन्होंने महज 1.4 ओवर में 4 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। विकेट लेने का सिलसिला शुरु किया कोल्टर नाइल ने जिन्होंने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पहली ही गेंद पर विराट कोहली को(ओवर की तीसरी गेंद) पवेलियन भेजा भी विकेट शामिल था इसके बाद तीसरे बदलाव के रूप में आए क्रिस वोक्स ने 2 ओवर में 6 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उमेश यादाव ने एक विकेट लिया।
विकेट का पतझड़ –
132 के आसान से लक्ष्य को हासिल करने आरसीबी की ओर से मैदान में उतरे क्रिस गेल और विराट कोहली। केकेार की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत नैथन कूल्टर-नाइल ने। उनकी पहली ही गेंद नोबॉल रही। फ्री हिट वाली गेंद पर गेल कैच हो गए, लेकिन आउट नहीं। तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर विराट थे इससे पहले दर्शक कुछ सोच पाते खुश होने का समय सेकंड स्लिप पर खड़े मनीष पांडे का था। अगले ओवर में उमेश यादव ने मनीष को एक और कैच करने का मौका दिया,इस बार विकेट गया मनदीप सिंह (1) का। दर्शक सन्न तब हो गए जब कूल्टर-नाइल की गेंद को डिविलियर्स (आठ) हवा में खेल गए, कीपर रॉबिन उथप्पा ने आगे गिर कर बेहतरीन कैच लपका। पांचवें ओवर में नाइल ने पहली ही गेंद पर केदार जाधव (9) को क्रिस वॉक्स से कैच कराया। 5 ओवर बाद आरसीबी का स्कोर पहुंचा 28 पर 4।
49 पर सिमटी आरसीबी –
सातवें ओवर में संभल कर खेलने का प्रयास कर रहे गेल को क्रिस वॉक्स ने मिडऑफ पर खड़े कूल्टर-नाइल के हाथों पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पांचवीं गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी (8) गेंद को विकेट के पीछे खेल पवेलियन लौट गए। आठवें ओवर में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने पवन नेगी (2) को पगबाधा आउटकर आरसीबी को सातवां झटका दिया। नौवें ओवर में क्रिस वॉक्स ने सैमुअल बद्री (0) को आठवें विकेट के रूप में LBW कर वापस पवेलियन भेजा। दसवें ओवर में ग्रैंडहोम ने टाइमल मिल्स (2) को कुलदीप ने कैच कराया और चौथी गेंद पर युजवेंद्र चहल भी पेवलियन लौट गए।
केकेआर की पारी –
इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही कोलकाता ने शानदार शुरुआत की लेकिन उसके बल्लेबाज इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। कोलकाता की टीम 19.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 131 रन ही बना सकी।
कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए 17 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। कप्तान गौतम गम्भीर (14) सस्ते में आउट हुए लेकिन उन्होंने नरेन के साथ 22 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी की।
पहले गम्भीर आउट हुए और इसके बाद नरेन। इन दोनों के आउठ होने के बाद कोलकाता ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। रोबन उथप्पा ने 11, मनीष पांडे ने 15, यूसुफ पठान ने आठ रन बनाए जबकि कोलिन ग्रैंडहोम खाता तक नहीं खोल सके।
क्रिस वोक्स 18 रन बना सके। सूर्यकुमार यादव ने 15 रनों की पारी खेली। बेंगलोर की ओर से युववेंद्र चहल ने चार ओवर में 16 रन खर्च करते हुए तीन सफलता हासिल की।
टायमाल मिल्स और पवन नेगी ने दो-दो सफलता हासिल की।
आईपीएल-10 में पहली बार कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलआउट हुई है। कोलकाता के साथ अब तक तीसरी बार इस तरह का वाक्या हुआ है। 2009 में अंतिम बार कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलआउट हुई थी।