भारत के सबसे सफल पूर्व कप्तान एमएस धोनी मौजूदा समय में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। जहां उनके नेतृ्त्व में चेन्नई लगातार 9वीं पार प्लेऑफ में पहुंची है। इसके अलावा आईपीएल में जिस तरह से धोनी ने बल्लेबाजी की है, उसे देखकर लोग उन्हें पहले से बेहतर बल्लेबाज बताया है। इस साल आईपीएल में धोनी ने 430 रन बनाएं हैं। वह इससे पहले इतना रन किसी भी सीजन में नहीं बना पाए थे। इसके अलावा धोनी ने आईपीएल में इस बार 29 छक्के लगाएं हैं।
हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के एक प्रमोशनल इवेंट में टीम इंडिया पूर्व कप्तान से जब मौजूदा कप्तान विराट कोहली की कप्तानी के बारे में सवाल पूछा गया, तो धोनी ने कहा, “विराट एक अच्छे कप्तान हैं।” धोनी ने इस दौरान विराट की कप्तानी की तारीफ की और बेहतर कप्तान बताया।
वहीं जब धोनी से बतौर कप्तान या एक सामान्य भूमिका में क्या पसंद है, तो धोनी ने बेहद सधे हुए अंदाज में जवाब दिया। “मेरा मानना रहा है कि अच्छा कप्तान वही है जो व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ियों को समझते हुए आगे बढ़े। यही नहीं अगर आपको किसी खिलाड़ी की ताकत और कमजोरी का ज्ञान होता है, तो आप उसका बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही उस क्या करना चाहिए इसकी सलाह भी दे सकते हैं।”
‘Do you like to be a captain or a normal player?’
‘How is @imVkohli‘s captaincy?’#Thala @msdhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/WHJxKzMUjO— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 18, 2018
धोनी ने आगे कहा, “मेरे हिसाब से आप जिस टीम का हिस्सा है वह एक इकाई के रूप में कैसी है और खुद आप कैसे हैं। आप बाकी साथियों के प्रदर्शन को कैसे बेहतर करने में मदद कर सकते हैं।”
वहीं धोनी ने कप्तान और सामान्य खिलाड़ी के रूप में खुद को कैसे देखते हैं, इस पर उन्होंने कहा, “बतौर खिलाड़ी बनकर खेलना बहुत जरूरी है, आपको अपनी रैंक के हिसाब से टीम हित में काम करना होता है। इससे आपको खेल को समझने और एक खिलाड़ी के तौर पर खुदा को बेहतर बना सकते हैं। वहीं जब आप एक बार शीर्ष पर पहुंच जाते हैं, तो फिर आप ये बात समझ सकते हो कि अन्य खिलाड़ी क्या महसूस करते हैं।”
धोनी ने आगो कहा, “सामान्य खिलाड़ी के रूप में आपको अपने लीडर्स से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इससे आपको न सिर्फ यह जानने को मिलता है कि कैसे टीम संभालना है बल्कि यह भी पता चलता है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है।”