अक्सर हमनें और आपने अपने बचपन में पतंग ज़रूर उड़ाई होगी या कटी पतंग के पीछे भागे होंगे। वैसे भी पतंग उड़ाने का अपना अलग ही मजा है। आज भी घर के छत पर और गली मोहल्लों में बच्चों को पतंग उड़ाते देखा जा सकता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी क्रिकेटर को स्टेडियम में पतंग उड़ाते देखा है? हो सकता हो ना देखा हो। खैर मौजूदा दौर तो आईपीएल के 12वें सीजन के महापर्व का है। जहाँ दर्शक आईपीएल के हर लम्हें को अपने जेहन में बसा लेना चाहते हैं और खिलाड़ी भी मैच जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज शिखर धवन ट्रेनिंग सेशन के बाद मस्ती के मूड में पतंग उड़ाते देखे गए।
दिल्ली स्थित फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम में एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। मौक़ा था दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन का जब वो फुर्सत के लम्हों में पतंग उड़ाने लगे। दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गये एक वीडियो में शिखर प्रैक्टिस के बाद जब मैदान से बाहर जा रहे थे तभी उनकी नज़र एक कटी पतंग पर पड़ी। वो पलक झपकते ही पतंग को लपक कर उड़ाने लगे। कुछ देर तक शिखर पतंग उड़ाने में इतने मशगूल हो गये कि उन्हें इस बात का इल्म ही नहीं रहा कि वो क्रिकेट के मैदान पर पतंग उड़ा रहे हैं। हालाँकि टीम इंडिया के गब्बर शिखर पतंग उड़ाने के अलावा बासुरी बजाना भी जानते हैं। हाल ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जहाँ वो आराम से बैठकर बासुरी बजा रहे हैं। शिखर अपनी ख़ास तरह के स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।