23 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का शुभारंभ होने जा रह है। इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि आईपीएल से विज्ञापन जगत को करोड़ों की कमाई होती है। इस सीजन में भी इस लीग से कमाई के बड़े आसार दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक स्टार इंडिया ने इस लीग के शुरू होने से पहले 2100 करोड़ की कमाई की है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार स्टार इंडिया के राजस्व में तक़रीबन 20 की प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। गौरतलब है कि बीते वर्ष स्टार इंडिया ने टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तक़रीबन 1,750 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इकोनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए, मोगे मीडिया के अध्यक्ष, डॉ.संदीप गोयल ने कहा कि “मुझे लगता है कि स्टार ने इस सीज़न में बेहतर किया है। पिछले हफ्ते तक राजस्व में 2,100 करोड़ रुपये जमा हो चुके थे। इस लीग में लोगों का जुड़ाव बढ़ा है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि यह वास्तव में एक मजबूत वर्ष रहा है और विज्ञापनदाताओं की प्रतिक्रिया ने सभी अनुमानों को पूरा किया है।

Picture Source :- Instagram
आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए साल 2019 में बड़े ब्रांड इस लीग से जुड़े हैं। इनमे हॉटस्टार के साथ कोका-कोला, फोनपे, वीवो, ओपो, स्विगी, वोल्टास, एशियन पेंट्स, सैमसंग एलईडी, मारुति सुजुकी, मोंडेलेज, मोबाइल प्रीमियर लीग, पॉलीकैबड्रीम 11, एमआरएफ, मेकमायट्रिप, फ्यूचर ग्रुप, बायजू और विमल पान मसाला शामिल हैं। इसके आलावा कोका-कोला के एजेंडे में आईपीएल में भारी निवेश करने की योजना है। आईपीजी मेडीब्रांड्स में सीईओ शशि सिन्हा के मुताबिक इस सीजन में आईपीएल का कुल विज्ञापन राजस्व पिछले सीजन की तुलना से बेहतर है।
इस साल स्टार इंडिया, भारत में 22 चैनलों पर यह लीग दिखाएगा। रविवार को प्रसारित होने वाले मैच का प्रसारण स्टार गोल्ड (हिंदी), विजय सुपर (तमिल), मां मूवीज (तेलुगु), स्टार सुवर्णा (कन्नड़), जलसा मूवीज (बंगाली), स्टार प्रवाह (मराठी) और एशियानेट प्लस (मलयालम) पर किया जायेगा। इसके अलावा तमिल, कन्नड़, तेलुगु और बंगाली (आईपीएल से पहले लॉन्च किए जाने वाले) में क्षेत्रीय खेल चैनल पर मैच का प्रसारण किया जायेगा। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा हुए फोनपे के एक समझौता के बाद यह पहली बार हुआ है कि आईपीएल ने आगामी 12वें संस्करण के लिए स्पॉन्सरशिप का प्रसारण किया है।