दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए आईपीएल के 46वें मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। यह उस समय की बात है जब आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी कर रहे थे और सामने गेंदबाज़ थे इशांत शर्मा। इशांत की एक गेंद विराट के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उस कैच की अपील कर डाली। हैरान करने वाली बात यह रही कि कैच सही तरीके से नहीं पकड़ने के बावजूद उन्होंने न सिर्फ कैच की अपील की बल्कि विकेट मिलने का जश्न भी मनाने लगे।
कैच सही तरह से लिया गया है या नहीं इसके लिए ग्राउंड अंपायर ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया। लेकिन कोहली को देखकर यह लग गया था कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास था कि पंत ने यह कैच सही तरह से नहीं लिया है। पंत की इस अपील से कोहली को हैरानी भी हुई।
#IPL2019 #DCvRCB #ViratKohli #RishabhPant #ViratPanthttps://t.co/QZnIat0Pmw
— GreatDingo (@GreatDingo007) April 28, 2019
जब थर्ड अंपायर ने दिया नॉट आउट
जब टीवी पर थर्ड अंपायर ने इस कैच का रिव्यु देखा तो यह बात साफ हो गई कि बॉल बाउंस करके पंत के दस्तानों तक पहुंची है। इसके बाद थर्ड अंपायर ने कोहली को नॉट आउट करार दिया। कोहली ने पहले गेंदबाज़ इशांत शर्मा से कुछ बात की और इसके बाद वो पंत के पास गए और उनको कुछ समझाया। इन दोनों के बीच क्या बात हुई यह तो किसी को पता नहीं चली लेकिन एक बात तो साफ दिखी कि पंत का इस तरह से गलत अपील करना कोहली को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। कोहली जब उन्हें समझा रहे तो पंत के चेहरे पर प्रेशर साफ देखा जा सकता था। यकीनन पंत को इस बात का एहसास हो गया होगा कि उन्हें कोहली के खिलाफ गलत अपील नहीं करनी चाहिए थी। हालांकि कोहली ने इस बात को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लिया और वो उसके बाद मुस्कुराते हुई भी नज़र आए। इस मुकाबले में दिल्ली ने बैंगलोर को 16 रनों से मात दी।