आईपीएल का खुमार लोगों पर कुछ इस कदर हावी हुआ है कि लोग टीवी और मोबाइल स्क्रीन से चिपके रहते हैं। जब तक दोनों टीमों के बीच हार जीत का फैसला नहीं हो जाता तब तक वो टस से मस नहीं होते। अगर आपको आईपीएल मैच का लाइव स्कोर देखना हो तो आप टीवी और मोबाइल का सहारा लेते हैं। ऐसे में अगर यह दोनों उपलब्ध न होतो रेडियों ही एकमात्र जरिया होता है जिससे मैच का हाल पता लगाया जा सकता है। ऐसे में अगर यह तीनों विकल्प ना उपलब्ध हो तो आप क्या करेंगे? घबराइये नहीं इसका इलाज़ है। बशर्ते आप हैदराबाद के निवासी हैं तो आपको कत्तई घबराने की जरूरत नहीं हैं। इस समस्या का समाधान ढूढ़ निकाला है एक स्थानीय टैक्सी चालक ने।

Picture Source :- Instagram/ICC
जानकारी के मुताबिक़ तेलंगाना स्थित हैदराबाद की सड़कों पर एक अनोखी टैक्सी देखी गई है जो आईपीएल के मैचों के लाइव स्कोर अपने कॅरियर पर डिस्प्ले कर रही थी। एक रेड्डिट उपयोगकर्ता की नज़र इस अनोखी टैक्सी पर पड़ी। उन्होंने देखा कि चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर दिखाया जा रहा था। उपयोगकर्ता ने वक़्त ना गवांते हुए टैक्सी की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की। देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो गयी और लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी। इस बात से प्रभावित होकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कैब की तस्वीर साझा की। लोगों ने टैक्सी चालक के इस पहल की तहेदिल से सराहना की।
गौरतलब है कि हाल ही में गुजरात के एक ऑटो चालक ने सनराइजर्स हैदराबाद के हरफ़नमौला बल्लेबाज़ युसूफ पठान के अर्धशतक लगाने पर मुफ़्त में ऑटो की सवारी की पेशकश की थी और हैदराबाद के इस कैब ड्राइवर ने लाइव स्कोर प्रदर्शित कर आईपीएल के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की है। इससे एक बात तो साबित होती है कि आज भी भारतीयों में क्रिकेट का क्रेज कायम है। बता दें कि क्रिकेट को भारत में पूजा जाता है। प्रशंसक इस खेल से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।
इसे भी पढ़े :-आईपीएल 2019 : यूसुफ पठान के हॉफ सेंचुरी लगाने पर आप यहाँ मुफ्त में कर सकेंगे ऑटो की सवारी