आयरलैंड के टेस्ट क्रिकेट का सफर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में हुए समझौते के तहत आयरलैंड अपना पहला टेस्ट मैच अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। आयरलैंड को इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के साथ टेस्ट टीम का दर्जा प्राप्त हुआ था। अब तक कुल 10 देश टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं और आयरलैंड 11वां देश होगा।
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वारेन ड्यूट्रोम ने कहा, “हम अगले साल अपने पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। यह हमारी ख्वाहिश थी कि हम अपने प्रशंसकों के सामने टेस्ट प्रारूप में डेब्यू करें। हम एक बड़ी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए तैयार हैं।”
पाकिस्तान अगले साल आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद मई में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा। आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच की तारीख और आयोजन स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी।
ड्यूट्रोम ने कहा, “हमें अब से काफी काम करना है, ताकि हम इस टेस्ट मैच को यादगार बना सकें। मैं आश्वस्त हूं कि हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार होगा।”
छह देशों का डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ
क्रिकेट के जन्मदाता कहे जाने वाले देश इंग्लैंड टेस्ट इतिहास के पहले मैच से कुल छह टीमों के डेब्यू का गवाह बना है। 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट खेला गया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज,न्यूजीलैंड,भारत और श्रीलंका का टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था।
भारत के खिलाफ तीन टीमों का हुआ डेब्यू
भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। जबकि भारत के खिलाफ तीन देशों ने अपना डेब्यू किया। सबसे पहले पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 1952 में अपना पहला टेस्ट खेला। इसके बाद जिम्बाब्वे ने 1991 में अपने देश में भारत के खिलाफ डेब्यू किया जबकि टेस्ट की सबसे नई टीम बांग्लादेश ने 2000 में अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ खेला।