इंडियन क्रिकेट टीम में पठान बंधुओं के नाम से मशहूर जोड़ी इरफान और युसूफ पठान भले ही टीम इंडिया से बाहर हो लेकिन क्रिकेट के मैदान के बाहर भी ये जोड़ी कमाल कर रही है। खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे पठान ब्रदर्स देश में अबतक दस से भी ज्यादा क्रिकेट एकेडमी खोल चुकें हैं और भारत में क्रिकेट में भविष्य वाले युवाओं को ट्रेनिंग देने का काम कर रहे। लेकिन अब ये जोड़ी अपनी गायकी के दम पर लोगों का मनोरंजन कर रही है।
दरअसल युसूफ और इरफान इनदिनों बॉलीवुड की धुनों पर सुर से सुर मिलाते देखे जा रहे हैं। इरफान पठान और यूसुफ पठान दोनों इन दिनों गाना गा रहे हैं और दोनों ही भाइयों ने गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के गाने को पोस्ट किया है। पठान भाइयों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं, जिसे लोगों ने भी खूब सराहा है। पठान ब्रदर्स ने ट्वीटर पर एक दूसरे के वीडियो को पोस्ट किया है।
इस वीडियो में इरफान पठान बॉलीवुड फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का गाना ‘कितनी हसीं ये मुलाकाते हैं’ गाते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं युसूफ पठान मशहूर गाना – ‘ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूंगा’ को अपनी आवाज़ में हाव भाव के साथ गाते नज़र आ रहे।
Kya sur lagaye hain chote miya @IrfanPathan “Aae mere hum safar…” #Singer pic.twitter.com/XAvzXUN7CN
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) July 9, 2017
इरफान गाना गाने के बाद युसूफ ने उनकी गायकी को लेकर ट्वीट किया ‘क्या सुर लगाए हैं छोटे मियां’। लोगों की भी वीडियो पोस्ट पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं हैं जहां पर उनकी गायकी को खूब प्यार मिल रहा है। इसके बाद खुद इरफान अपने बड़े भाई युसूफ को ट्वीट करके कहते हैं – ‘बड़े भाई अब तुम्हारी बारी।’
Bade bhai ab tumhari bari
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 9, 2017
Waahhhh bade bhaiii kya baat hay @iamyusufpathan #love #brother pic.twitter.com/YZSOeejxmV
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 10, 2017
सूत्रों से मिली ख़बर के मुताबिक मशहूर अभिनेता वरुण धवन ने भी इरफान पठान की गायकी की जमकर तारीफ की है। वरुण के अनुसार इरफान को वह भविष्य में अपनी आने वाली फिल्मों में गाना गाने का मौका दे सकते हैं।