इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के धुरंधर बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने सबसे तेज़ अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। लोकेश राहुल ने 14 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस पारी के दौरान 6 चौके और 4 ज़ोरदार छक्के जड़े। उन्होंने दिल्ली की ओर से तीसरा ओवर करने आए अमित मिश्रा के एक ओवर में 24 रन ठोंक दिए। इस ओवर में राहुल ने तूफानी पारी खेलते हुए पहली पांच गेंदों पर लगातार बाउंड्री लगाई। इस ओवर में 4,6,6,4,4,0, के साथ राहुल और टीम के खाते में कुल 24 रन आए। राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बाद अब इरफान पठान में लीग में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे अपने भाई युसूफ पठान एक नया चैलेंज दिया है।
दरअसल लोकेश राहुल से पहले आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील नरेन और युसूफ पठान के नाम था जिन्होंने 15 गेंदों पर अर्द्धशतक ठोंका है। केकेआर की ओर से सुनील नरेन के नाम था, जिन्होंने 15 गेंद पर आरीसीबी के खिलाफ पिछले सीजन यह रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले युसूफ पठान ने भी साल 2014 में 15 गेंदों पर सबसे तेज़ फिफ्टी लगाई थी।
युसूफ पठान के नाम था रिकॉर्ड
इरफान पठान ने लोकेश की तूफानी पारी पर उनको बधाई देते हुए अपने भाई युसूफ से कहा कि ‘भाई चलो 13 गेंदों में अर्धशतक लगाने का प्रयास करते हैं।’
इरफान ने युसूफ को दिया चैलेंज
इस पर युसुफ पठान जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा- ‘तेरे लिए 13 बॉल में भी 50 बनाने का ट्राई करेंगे इंसाअल्लाह भाई और केएल राहुल अच्छा खेले। तुम्हें कमेंट्री करते सुनना भी सुकून भरा है। उम्मीद है कि आईपीएल की नई भूमिका का तुम आनंद ले रहे हो।’
युसूफ करेंगे रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास
बता दें कि लोकेश राहुल की विस्फोटक पारी के बलबूते किंग्स इलेवन पंजाब ने खेले गए पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया।
लोकेश के दम पर पंजाब की बल्ले-बल्ले
लोकेश राहुल उनकी 16 गेंद पर 51 रन की विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच ख़िताब से नवाज़ा गया।
राहुल को चुना गया मैन ऑफ द मैच