टीम इंडिया के स्पिनर रविंद्र जडेजा के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी अच्छी रही। खास तौर पर गेंद से उन्होंने खासा सराहनीय प्रदर्शन किया। चेन्नई टेस्ट में तो उन्होंने कमाल कर दिखाया। उस मैच शानदार गेंदबाजी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए और इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।
यही वजह रही कि उन्होंने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। अपने इस प्रदर्शन के बलबूते जडेजा ने 66 अंक हासिल किए और अब वो इस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुँच गए हैं। आपको बता दें इस रैंकिंग में जडेजा से ऊपर इस समय भारत के ही आर अश्विन हैं जिनके उनसे महज 8 अंक ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि जडेजा ने पांचवें और अंतिम टेस्ट में 154 रन देकर 10 विकेट हासिल किये जिससे उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 26 विकेट झटके जबकि अश्विन ने 28 विकेट अपने नाम किये।