“हार्दिक पांड्या बेशक बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनमें अच्छा ऑलराउंडर बनने की पूरी क्षमता है, बस लगातार प्रयास और मेहनत की जरूरत है। भारत के विदेशी दौरों, खासकर टेस्ट मैचों में हार्दिक टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।” ये कहना है भारत के ऑलटाइम ग्रेट खिलाड़ियों में शुमार कपिल देव का। कपिल को आज भी भारत के ही नहीं, बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। ऐसे में उनकी ओर से मिली सराहना हार्दिक पांड्या के लिए काफी मायने रखती है।
गौरतलब है कि भारत के लिए साल 2016 में वनडे और टी-20 डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट कैप भी पहनी। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले दोनों टेस्ट में वो टीम का हिस्सा रहे। उनकी टेस्ट टीम में जगह और उपयोगिता पर बात करते हुए ही कपिल देव ने हार्दिक को सराहा और उन्हें प्रतिभाशाली बताया।
विदेशी दौरों पर हार्दिक के टीम में रोल पर बात करते हुए कपिल ने कहा, “घरेलू दौरों पर ये बात ज्यादा मायने नहीं रखती, लेकिन विदेशी दौरों पर एक खिलाड़ी पूरी टीम को संतुलन प्रदान कर सकता है। हार्दिक पांड्या में वैसा ही खिलाड़ी बनने की क्षमता है।” इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली भी हार्दिक पांड्या की तुलना इंग्लैण्ड के धारदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से कर चुके हैं। फिलहाल पांड्या भारत के लिए दो टेस्ट, 17 वनडे और 19 टी-20 खेल चुके हैं।
पेस बैट्री है दमदार
कपिल देव ने भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत स्पिनर्स पर निर्भर रहता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। तेज गेंदबाजी दमदार है और वो मैच जिताऊ प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।