शारजाह में खेले जा रहे टी10 क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में केरला किंग्स ने मराठा अरेबियंस को 5 विकेट से हरा दिया। अरेबियंस ने टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग्स के सामने 98 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। किंग्स की ओर से इंग्लैंड के हरफौनमौला खिलाड़ी इयोन मॉर्गन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्द्धशतक जड़ने के साथ 32 गेंदो पर 53 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरला किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज़ चैड वॉल्टन (16 रन ) को इमाद वसीम ने पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया। तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान इयोन मॉर्गन ने एकतरफा छोर से गेंदबाज़ों पर प्रहार किया। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े पॉल स्टर्लिंग ज्यादा देर तक उनका साथ निभा नहीं सके और महज़ 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद मॉर्गन ने 4 चौंको और 4 छक्कों की मदद से अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मॉर्गन 53 रन बनाकर आउट हुए, इस समय टीम को दो ओवर में केवल 5 रनों की दरकार थी जो उसने बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। केरला किंग्स ने 9.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए।
इससे पहले मराठा अरेबियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 97 रन बनाए। टीम का कोई भी बल्लेबाज़ पहले सेमीफाइनल के मुकाबले में खरा उतर नहीं सका। टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ ड्वेन ब्रावो रहे, जिन्होंने 27 रन की पारी खेली। टीम के सलामी बल्लेबाज़ कामरान अकमल (9) और एलेक्स हेल्स बिना खाता ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ अपने कलाई खोलने में कामयाब नहीं हो सका।
किंग्स की ओर से सोहेल तनवीर ने 3, लियाम प्लंकेट और रयाड एमरिट ने दो-दो विकेट झटके। इस जीत के साथ ही केरला किंग्स टी10 क्रिकेट लीग की पहली फाइलिस्ट बन गई है। दूसरे सेमीफाइल खेलने वाली पख्तून और लीजेंड्स की बीच विजेता रहने वाली टीम अब केरला किंग्स की टीम से फाइनल मुकाबले में भिडे़गी।