आईपीएल सीजन 11 के लिए सभी फैंचाइजियों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है। शाम 5 बजे शुरु हुई रिटेंशन की प्रक्रिया में जहां कई स्टार खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने रिटेन करने का फैसला किया है तो कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। आईपीएल में दो बार खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वेस्टइंडीज़ के फिरकी गेंदबाज़ को रिटेन करने का फैसला किया है। वहीं केकेआर के स्टार ऑलरांउडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल की वापसी हुई है। उनपर एक साल के लिए ड्रग्स के सेवन के चलते बैन लग गया था।
Accurate with the ball & explosive with the bat!
That’s our very own, @SunilPNarine74 for you! An integral part of the #KnightRiders family for the last 7 years, he will don the #KKR colours once again in @IPL! Welcome back! #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #VivoIPLRetention pic.twitter.com/SfAh6Sdxds
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 4, 2018
हालांकि सबसे हैरानी वाली बात यह है कि केकेआर को दो बार अपनी कप्तानी में खिताब जीताने वाले गौतम गंभीर पर फैंचाइज़ी ने दांव नहीं खेला है। केकेआर की टीम शुरुआती दौर में काफी बैकफुट पर नज़र आई थी लेकिन सौरव गांगुली के बाद गौतम गंभीर ने टीम की नई नींव रखी और युवा खिलाड़ियों को तराशने का काम किया। गंभीर की अगुवाई में टीम ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।
Part-time singer, full-time entertainer!
When @Russell12A is on song, there are very few who hit the ball as cleanly as he does.THE VERSATILE ALL-ROUNDER IS A KNIGHT, AGAIN! Welcome back! #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #VivoIPLRetention #Retained pic.twitter.com/GqHaYdspDn
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 4, 2018
गौतम गंभीर के अलावा पारी का आगाज़ करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लीन को भी रिटेन नहीं किया गया है। जबकि पिछले साल वो शानदार फॉर्म में हैं। इसके अलावा मीडिस ऑर्डर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी यूसुफ पठान और मनीष पांडे को भी मौका नहीं दिया गया है। हेनरिक्स भी रिटेन पॉलिसी के तहत नहीं चुने गए हैं।
बता दें कि नए सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया 27-28 जनवरी तक बैंगलोर में चलेगी। साल 2018 की नीलामी के दौरान कोई भी फ्रेंचाइजी कुल 80 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं। वहीं यह राशि साल 2019 में 82 करोड़ और 2020 में बढ़कर 85 करोड़ हो जाएगी। यानि के आखिरी सीजन के मुकाबले कुल नीलामी राशि में 13 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, साल 2017 में यह राशि 66 करोड़ रुपये थी।