रिकॉर्ड तोड़ने की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाने का नया इतिहास रच दिया है। कोहली ने अपनी इस रिकॉर्ड पारी के साथ महान सर डोनल्ड ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ चार सीरीज में दोहरा शतक जमाया। ब्रैडमैन और द्रविड़ तीन लगातार सीरीज में दोहरा शतक जमा चुके हैं।
कोहली ने पिछले साल जुलाई में नॉर्थ साउंड में अपना पहला दोहरा शतक (200) बनाया था जिसके बाद उन्होंने अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन बनाये। इसके बाद भारतीय कप्तान ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ 235 रन का स्कोर खड़ा किया और अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन बनाये। द्रविड़ ने लगातार सीरीज में दोहरे शतकों की हैट्रिक 2003-04 सीजन में लगायी थी। उन्होंने अहमदाबाद (अक्तूबर 2003) में 222 रन के बाद एडिलेड (दिसंबर 2003) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233 रन बनाये। इसके बाद उन्होंने अaगली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 270 रन की पारी खेली थी।