स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को हाल ही में सिमित ओवर क्रिकेट के लिए टीम इंडिया की कमान सौपी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार खेल का मुजाहिरा पेश करके उन्होंने एक बात तो साबित कर दी कि कप्तानी का दबाव उनकी बल्लेबाजी पर आने वाला नहीं है। अलबत्ता वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका खेल जिम्मेदारियों में और निखर जाता है।
यही वजह है कि उनके साथी खिलाड़ी भी उनकी इस क़ाबलियत और खासियत की सराहना करते हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कोहली की तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए कहा है कि ‘‘यह दिखता है कि कोहली ने हमारे सामने कैसे उदाहरण पेश किये हैं. उसने कई बार टीम के लिये शानदार प्रदर्शन किया है. हम उनका अनुकरण करते हैं और देखते हैं कि वह अपनी पारी कैसे आगे बढ़ाता है. वह मैदान पर किस तरह की उर्जा, उत्साह और जुनून दिखाता है. इसका असर हम सभी पर पड़ता है. हम उससे काफी कुछ सीखते हैं. ’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर शानदार प्रदर्शन करने के बारे में नहीं सोचता बल्कि वह टीम को भी अपने साथ ले जाना चाहता है. वह हमें हमेशा रास्ता दिखाता है, अपने अनुभव साझा करता है और हमें प्रतिक्रिया भी देता हैं, हमें बताता है कि हम किस तरह से बेहतर कर सकते थे. यह महान कप्तान के संकेत हैं. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसने हमेशा मेरा समर्थन किया है और ऐसा युवा कप्तान होना अच्छा है और साथ ही हमारे साथ टीम में महेंद्र सिंह धोनी है जो कप्तान के तौर पर सिर्फ विराट को ही सलाह नहीं देते बल्कि युवाओं को भी सलाह देते हैं. दोनों का टीम में होना अच्छा है. ’’
सचिन, सर्दी और मसूरी
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर उत्तराखंड की वादियों खासकर पहाड़ों की रानी मसूरी में छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं लेकिन इस बार जबर्दस्त बर्फबारी और सर्दी के कारण वह अपनी तीन दिन की ट्रिप का पूरी तरह आनंद नहीं उठा सके। सर्दी के सितम के कारण सचिन अपने पारिवारिक मित्र संजय नारंग के ढहलिया बैंक परिसर से अधिकांश वक्त बाहर नहीं निकले। जबकि हर साल की तरह इस बार भी सचिन के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिये मसूरी बड़ी संख्या में पहुंचे थे लेकिन सर्दी के कारण सचिन घर से बाहर नहीं निकले तो प्रशंसकों को मायूस होकर लौटना पड़ा।