ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में त्रिकोणीय सीरीज का पांचवा टी-20 मैच खेला गया। मेजबान न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 244 रन का लक्ष्य दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड मैच भले ही हार गया लेकिन उसके एक बल्लेबाज ने कमाल कर दिया।
न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 54 गेंदों में 105 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके जड़े। गप्टिल ने महज 49 गेंदों में टी-20 क्रिकेट का अपना दूसरा शतक पूरा किया।
इस शतकीय पारी के साथ ही गप्टिल का नाम टी-20 क्रिकेट के इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। इस मैच में 58वां रन लेते ही वह टी-20 क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गप्टिल के इस फॉर्मेट में अब 2188 रन हो गए है। उन्होंने इस मामले में अपने ही देश के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया। गप्टिल से पहले मैकुलम 2140 रन के साथ टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
बता दें कि मार्टिन गप्टिल ने अपने करियर के 73वें टी-20 मैच की 71वीं पारी में इस प्रारुप में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया। टी-20 क्रिकेट में मैकुलम के बाद गप्टिल 2000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। हालांकि भारत के कप्तान विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में 2 हजार रन के आंकडे से महज 44 रन दूर हैं। कोहली के नाम अभी 55 मैचो में 1956 रन हैं।
गौरतलब है कि आने वाले समय में कोहली टी-20 क्रिकेट में 2 हजार का आंकड़ा छूने के साथ-साथ गप्टिल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं क्योंकि भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद मार्च में निदहास टी-20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी, जिसमें श्रीलंका और भारत के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश होगी। ऐसे में कोहली के पास टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का गोल्डन चांस होगाा।