इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के 16वें मुकाबले के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम तैयार है। मुकाबला है मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात लॉयन्स। मुंबई इंडियंस ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में उन्हें जीत मिली, जबकि एक में हार। वहीं दूसरी ओर गुजरात लॉयन्स की स्थिति कुछ अलग है। उन्होंने तीन मैच खेले हैं, इनमें से एक मैच में उन्हें जीत मिली है। जबकि उससे पहले लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा। गुजरात लॉयन्स शुरुआत दो हार से उबरने के लिए कुछ मैच लगातार जीतना चाहेगा। लेकिन मुंबई की दमदार और इनफॉर्म टीम के सामने ये काम काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
मुंबई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी अब तक अच्छी रही है। उनके लिए सबसे अच्छी बात रही है नीतीश राणा और पांड्या ब्रदर्स का प्रदर्शन। इनके दम पर टीम को अतिरिक्त ताकत मिली है। गेंदबाजी में तो टीम के क्या कहने.. भज्जी, मलिंगा, बुमराह और पोलार्ड काफी दमखम रखते हैं। हार्दिक और क्रुनाल भी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। टीम के लिए एकमात्र चिंता रोहित शर्मा की फॉर्म है। पिछले मैच में अनफिट होने के कारण बाहर रहे स्लिंगा मलिंगा इस मैच में वापसी कर सकते हैं।
वहीं गुजरात की ताकत उनकी बल्लेबाजी है। मैक्कुलम, स्मिथ, रैना, फिंच, कार्तिक धमाकेदार बल्लेबाजी में सक्षम हैं। हालांकि टीम की गेंदबाजी कमजोर है। लेकिन जडेजा की वापसी से काफी राहत मिली होगी। बहरहाल दोनों टीम इस मैच में इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती हैं…
मुंबई इंडियंस (संभावित प्लेइंग 11) – पार्थिव पटेल, जोस बटलर, रोहित शर्मा (कप्तान), मिचेल मैक्लाघन, नीतीश राणा, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
गुजरात लॉयन्स (संभावित प्लेइंग 11) – ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैक्कुलम, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, आरोन फिंच, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, बासिल थंपी, एंड्रयू टाय, शादाब जकाती।