मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल-10 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से शिकस्त दी। पहले से आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही आरसीबी टीम को मात देकर मुंबई ने उनके ज़ख्मों पर आज नमक छिड़कने का काम किया। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की सेना आईपीएल-10 के प्ले-ऑफ में जगह बनानी वाली पहली टीम बन गई है। वहीं आरसीबी के लिए आईपीएल-10 के अगले दौरे में पहुंचने की सारी उम्मीदें ख़त्म हो गई हैं।
जीत के लिए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ये मैच आख़िरी ओवर तक ले गई और सिर्फ 1 गेंद शेष रहते ही उन्होंने ये मैच जीता। अंत में मुंबई टीम का स्कोर 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन रहा। मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर मैच जीताऊ नाबाद 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने 33 और तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए नितीश राणा ने 27 रन बनाए। बैंगलोर की टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ नेगी रहे जिन्होंने 4 ओवर में 17 ख़र्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए।
इससे पहले टॉस जीतकर विराट कोहली ने मुंबई टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। ये मैच आरसीबी टीम के लिए अपनी साख़ बचाने का अच्छा मौक़ा था लेकिन फिर से इस टीम ने अपने फैंस को निराश किया। बैंगलोर की ओर से एबी डिविलियर्स ने सबसे ज़्यादा 48 रन बनाए। लेकिन एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली का बल्ले खामोश रहा और वो 20 रन बना कर मैकलेघन का शिकार बने। अंत में हरफनमौला खिलाड़ी पवन नेगी ने तेज़-तर्रार 23 गेंदों पर 35 रन ठोक कर अपनी टीम का स्कोर 160 के पार पहुंचाया। नेगी ने अपनी पारी के दौरान 1 चौके व 3 छक्के जड़े। 20 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 162/8 रहा। मुंबई की दस मैचों में ये आठवीं जीत है और वो प्वाइंट टेबल में अब पहले पायदान पर काबिज़ है। वहीं आरसीबी की लगातार हार का सिलसिला कायम है और वो 11 में से अपने 8 मैच हार चुकी है।