पुणे में वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड टीम को भारत के हाथों 3 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के लिए निराशाजनक बात ये रही कि 350 का विशाल स्कोर बनाने के बाद भी उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा।
मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी इस हार को निराशाजनक करार दिया। उन्होंने इस बाबत कहा कि बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद हारना निराशाजनक है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अच्छा स्कोर था. मैदान छोटा है और परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल नहीं थी इसलिए हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. जब विरोधी टीम का स्कोर चार विकेट पर 63 रन हो तो आप सोच सकते हो कि आप जीत की स्थिति में हो. यह हार पचाना मुश्किल है लेकिन पूरा श्रेय उन्हें जाता है.’’ मोर्गन ने कहा,‘‘उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया. हम आज अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा पाये. हम अधिकतर समय मैच में बने रहे इसलिए यह पूरी तरह से हार नहीं है. ’’