टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खेल के दौरान जितने मुस्तैद और गंभीर रहते हैं, ठीक उसके विपरीत वो मुकाबले के बाद उतनी ही मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी बेटी जीवा के साथ वीडियो शेयर करते हुए नज़र आते हैं। शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी अपने टीम के साथी खिलाड़ी इमरान ताहिर और शेन वॉटसन के बच्चों के साथ मैदान पर मस्ती करते हुए दिखाई दिए।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धोनी बच्चों के साथ बच्चे बनकर मैदान पर उनके साथ रेस लगा रहे हैं। इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में पहले वॉटसन और ताहिर के बेटे अपने पिता के साथ बात कर रहे हैं। तभी अचानक धोनी पीछे से आ जाते हैं और दौड़ने लग जाते हैं। धोनी को दौड़ते देख दोनों बच्चे उनके साथ रेस लगानी शुरू कर देते हैं। थोड़ी देर दौड़ने के बाद धोनी बीच रेस में ही ताहिर के बेटे को गोद में उठा लेते हैं। रेस खत्म होने के बाद वॉटसन का बेटा धोनी से एक और रेस लगाने की मांग करता है लेकिन धोनी मुस्कुराते हुए मना कर देते हैं और वहां से चले जाते हैं।
Jr. #ParasakthiExpress and Jr. Watto having a sprint face-off and a lightning joins them! Priceless! @msdhoni #JustThalaThings #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/bIGEgedZYW
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले एमए चिदंबरम स्टेडियम में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम को 22 रनों से मात देते हुए आईपीएल के इस सीज़न की अपनी चौथी जीत दर्ज की। 5 मुकाबले में 4 जीत हासिल करते हुए चेन्नई की टीम अब अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज़ हैं। प्वाइंट टेबल पर केकेआर की टीम पहले स्थान पर हैं। कोलकाता टीम ने भी 5 मुकाबले खेलते हुए 4 जीत दर्ज की है लेकिन चेन्नई टीम के मुकाबले उसका नेट रन रेट बेहतर है जिसकी वजह से वो पहले पायदान पर काबिज़ है।