इकनॉमिक टाइम्स से हुई बातचीत में धोनी ने कहा कि “मेरे ऊपर फिल्म बनने के बाद से ही मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ करना चाहता था। यह मुझे हमेशा से रोमांचित करता था। बहुत से ऐसे नए कॉन्सेप्ट हैं जिन पर अभी तक काम नहीं हुआ है। मैं ऐसे कंटेंट लाना चाहूंगा, जिसे अभी तक नहीं देखा गया हो।”
धर और बनिजय के साथ पार्टनरशिप पर धोनी ने कहा कि “धर ने इस क्षेत्र में काफी काम किया है। उनके साथ पार्टनरशिप में काम करना सबसे बेहतरीन चीज है और बनिजय एशिया ने अब तक जो भी कंटेंट तैयार किए हैं, उसे देखते हुए मैंने उनके साथ पार्टनरशिप करने का फैसला किया है। हम कुछ ऐसे कंटेंट लाने की तैयारी कर रहे हैं, जो रोमांच और उत्तेजना से कहीं बढ़कर हो।”
धोनी एंटरटेनमेंट बिजनेस में एंट्री के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। ‘कैप्टन कूल’ ने धोनी एंटरटेनमेंट नाम से नई कंपनी शुरू की है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब धोनी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ रहे हैं। गौरतलब है कि नीरज पांडे निर्देशित फिल्म ‘एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ को धोनी के मैनेजर और करीबी दोस्त अरुण पांडे प्रोड्यूस कर चुके हैं। यह फिल्म धोनी की जीवनी पर बनाई गयी थी।