इग्लैंड में 1 जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज भारतीय चयनकर्ताओं ने आख़िरकार टीम इंडिया की घोषणा कर दी। इस 15 सदस्यीय टीम में कोई चौकाने वाले नाम देखने को नहीं मिले। 15 सदस्यीय इस टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनसमिति ने 5 स्टैंडबाई खिलाड़ियों के नाम का भी एलान किया है। ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक को स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है। 15 सदस्यीय टीम में एमएस धोनी सिर्फ इकलौते विशेषज्ञ विकेटकीपर होंगे। टीम के एलान के बाद भारतीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद से जब एक पत्रकार ने धोनी की मौजूदा फॉर्म को लेकर सवाल उठाए तो उन्होंने कहा, “हम सभी मानते हैं कि एमएस धोनी दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं। हम सिर्फ उनकी बैटिंग फॉर्म के बारे में बाते करते हैं, वह टीम के लिए अनमोल हैं।”
धोनी के बारे में बात करते हुए एमएसके प्रसाद ने आगे कहा, “धोनी की मौजूदगी टीम के लिए काफी अहम है। जब कठिन परिस्थिति की बात आती है तो जिस तरह के वह सुझाव देते हैं वह गजब है। वह (धोनी) विराट का मार्गदर्शन करने के लिए बेहतरीन व्यक्ति हैं। पिछले 10- 15 सालों से जबसे एमएस धोनी खेल रहे हैं वह कभी भी विकेटकीपिंग में फीके नहीं रहे। हम उन्हें हमेशा बल्लेबाज के रूप में देखते हैं लेकिन जो बेहतरीन काम वह विकेटकीपर के तौर पर करते हैं उसकी बहुत से लोग तारीफ नहीं करते। मेरे हिसाब से वह अभी भी दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर हैं।”
धोनी के लिए भारतीय चयनसमिति के अध्यक्ष द्वारा दिया गया ये बयान इस बात को दर्शाता है कि धोनी पर भारतीय चयनसमिति का भरोसा अभी भी बेजोड़ और अटूट है। ऐसे में धोनी को अगर आप 2019 विश्व कप में भी टीम इंडिया में देखें तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी। फिलहाल उम्मीद तो यही है कि धोनी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए कुछ ख़ास करके ही लौटेंगे।