मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 16वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने गुजरात लायंस को 6 विकेट से शिकस्त दे दी। उससे पहले मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर गुजरात लायंस को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। गुजरात टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही थी और सलामी बल्लेबाज़ ड्वेन स्मिथ मैच की दूसरी ही गेंद पर शून्य पर मैक्लेघन का शिकार बने। उसके बाद मैकुलम और कप्तान सुरेश रैना ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 11.1 ओवर में 81 तक ले गए। रैना ने 29 गेंदों पर 28 रन बनाए जबकि मैकुलम ने गुजरात के लिए सबसे अधिक 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 44 गेंदों का सामना किया जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। गुजरात की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने काफी महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के सहित नाबाद 48 रनों की पारी खेली जिसके बलबूते गुजरात टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 176 रन बनाए।
जीत के लिए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन बना लिए। गुजरात की ही तरफ मुंबई की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर प्रवीण कुमार की गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल शून्य रन पर पवेलियन की ओर चलते बने। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए नितीश राणा ने एक बार फिर से अपनी बेहतरीन फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश करते हुए 36 गेंदों पर 53 रनों की अहम पारी खेल डाली। उन्होंने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े जो कि काफी महत्वपूर्ण रहे। इसके बाद टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केरॉन पोलार्ड ने महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। पोलार्ड ने 22 गेंदों पर रन और रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। आपको बता दें आईपीएल का पहला मैच हारने के बाद मुंबई टीम की ये लगातार चौथी जीत है। वहीं गुजरात की टीम की ये चार मैचों में तीसरी हार है।