राजकोट में हुआ आईपीएल का 35वां मैच सभी की साँसें थाम लेने वाला मुकाबला साबित हुआ। मैच सुपर ओवर तक गया और अंत में मुंबई ने इस मैच को 5 रन से अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर में मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की लाजवाब गेंदबाज़ी का ही नतीजा रहा कि इस मैच को मुंबई ने जीत लिया। आपको बता दें ये आईपीएल इतिहास का सातवां और मुंबई इंडियंस का पहला सुपर ओवर मैच था।
मैच के सुपर ओवर की पूरी कहानी
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करने आई मुंबई की टीम। बल्लेबाज़ थे केरॉन पोलार्ड और जोस बटलर। जबकि गुजरात की ओर से सामने गेंदबाज़ थे जेम्स फाकनर। बटलर ने पहली गेंद पर एक रन बनाया जबकि पोलार्ड ने दूसरी गेंद पर चौका मारा और फिर अगली गेंद पर छक्का जड़ा। पोलार्ड हालांकि अगली गेंद पर लांग आन पर ब्रैंडन मैकुलम को कैच दे बैठे। बटलर भी अगली गेंद पर इशान किशन के हाथों लपके गए जिससे लायंस को 12 रन का लक्ष्य मिला।
लायंस की टीम इसके जवाब में छह रन ही बना सकी। लायंस के लिए बल्लेबाजी की शुरूआत ब्रैंडन मैकुलम और आरोन फिंच ने की जबकि गेंदबाजी के लिए सामने थे जसप्रीत बुमराह। बुमराह ने पहली ही गेंद नो-बाल फेंकी। फ्री हिट पर फिंच हालांकि लेग बाई का एक रन ही ले पाए। अगली गेंद बुमराह ने वाइड फेंकी। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर बाई का एक रन बना जबकि चौथी गेंद खाली गई। पांचवीं गेंद पर फिंच एक ही रन बना पाए। लायंस को अंतिम गेंद पर सात रन की दरकार थी लेकिन मैकुलम एक ही रन बना पाए।
सुपर ओवर से पहले का हाल
उससे पहले मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम ने 9 विकेट पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज़्यादा 35 गेंद पर 48 रन बनाए। मुंबई की ओर से क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन 3 विकेट हासिल किए। लायंस के 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम पार्थिव पटेल के 44 गेंद में 70 रन और कृणाल पंड्या के 20 गेंद में 29 रन की बदौलत 20 ओवर में 153 रन बना सकी। क्रुणाल पंड्या को उनके हरफनमौला खेल की बदौलत मैन ऑफ़ द मैच ख़िताब से नवाज़ा गया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्ले-ऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को और भी पुख्ता कर लिया है।