कानपुर में आज खेले जा रहे तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मुकाबले से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि युवा स्पिनर कुलदीप यादव को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिल सकता है। लेकिन विराट कोहली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ये मैच विराट कोहली के लिए काफी अहम है। विराट कोहली को वनडे में 9000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 83 रनों की दरकार है। वहीं, जसप्रीत बुमराह एक विकेट लेते ही दूसरे सबसे तेज वनडे 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हो जाएंगे।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही है। इस निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पुणे वनडे में न्यूजीलैंड को हराने के बाद टीम इंडिया का जरुर आत्मविश्वास बढ़ा है, लेकिन मेहमान टीम को विराट कोहली हल्के में नहीं लेना चाहेंगे।
ग्रीनपार्क पर रहा है बेहतरीन रिकार्ड
मैदान की बात करें तो ग्रीनपार्क भारत के लिए काफी भाग्यशाली रहा है। यहां अब तक टीम ने 13 वनडे मैच खेले है जिसमें से 9 मैचों में उन्हें जीत मिली है, जबकि चार टीम को मुंह की खानी पड़ी है। वहीं, भारत के लिए अभी भी टीम सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फार्म और चौथे नंबर का खिलाड़ी चिंता सबब बना हुआ है। पिछली 4 पारीयों में उनका उच्चतं स्कोर 20 रहा है। अगर भारत को कल के मैच मजबूत शुरुआत देनी है तो रोहित शर्मा को अपना स्वभाविक खेल खेलते हुए शिखर धवन के साथ मिलकर टिक कर खेलना होगा।
नंबर 4 है परेशानी का सबब
टीम के लिए अभी भी चौथे नंबर का स्थान बड़ी समस्या बनी हुई है। 2015 विश्व कप के बाद से इस नंबर पर 11 बल्लेबाजों को परखा जा चुका हैं, लेकिन अभी तक कोई खिलाड़ी स्थायी जगह नहीं ले पाया है। हालांकि पिछले मैच में चौथे नंबर पर उतरकर दिनेश कार्तिक ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने नाबाद 64 रन की पारी खेली। बावजूद इसके चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक को फिलहाल फिक्स नहीं कहा जा सकता। इसका कारण ये है कि बीते कई सीरीज में कार्तिक को टीम में शामिल किए जाने के बावजूद अंतिम एकादश में खेलने का मौका कम ही मिला है।
वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी पर होगी। संकट के समय में हार्दिक को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन करना होगा। साथ ही उनसे गेंदबाजी में रनों पर लगाम लगाने के साथ विकेट निकालने की उम्मीद होगी।
दूसरी ओर, अगर गेंदबाजी की बात करें तो पुणे वनडे में स्पिन और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की थी। तेज गेंदबाजी की दारोमदारी भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर है। बुमराह से भी भुवनेश्वर कुमार को अच्छा साथ मिल रहा है। वहीं, भारतीय स्पिनरों ने दूसरे वनडे में अच्छी वापसी की थी। युजवेंद्र चहल ने दो जबकि अक्षर पटेल ने खतरनाक बल्लेबाज टॉम लाथम को पवैलियन भेजा था।
टीमें इस प्रकार है :-
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी और रॉस टेलर