न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ कोलिन मुनरो ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली है। मुनरो ने इस मैच में मात्र 47 गेंदो में शतक ठोक दिया। इसके साथ ही मुनरो टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस शतक के साथ मुनरो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर आरोन फिंच और क्रिस गेल के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। फिंच ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ जबकि गेल ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 47-47 गेंदों में शतक जमाया था।
मुनरो के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 237 रन बनाए। मुनरो 53 गेंदो में 3 चौके और 10 छ्क्कों की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मार्टिन गुप्टिल ने 63 रन की पारी खेली।
बे ओवल स्टेडियम में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे। दोनों ही बल्लेबाज ने आते ही आक्रामक खेलना शुरू कर दिया।
कोलिन मुनरों ने कैरेबियाई गेंदबाजों पर हमला बोलते हुए तीसरे टी-20 मैच में मात्र 26 गेंदों में ही साल 2018 का दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ दिया। इस दौरान मुनरो ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए। टी-20 क्रिकेट में मुनरो का यह तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले मुनरो ने दूसरे टी-20 मैच में महज 18 गेंदो में अर्धशतक लगाकर साल की शुरुआत विस्फोटक अंदाज में की थी।
कॉलिन मुनरो और जनवरी का एक खास कनेक्शन है। ये लगातार तीसरा साल है, जब जनवरी में कॉलिन मुनरो ने अपने बल्ले से आग उगली है। इससे पहले 10 जनवरी 2016 को श्रीलंका के खिलाफ कॉलिन मुनरो ने 14 बॉल में अर्धशतक ठोक दिया था। न्यूजीलैंड ने इससे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से और तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी।