साल 2012 के बाद से आज की तारीख यानी 16 मार्च सचिन रमेश तेंदुलकर के नाम हो गई। क्रिकेट के भगवान ने इस दिन वो कारनामा कर दिखाया, जो न तो पहले किसी ने सोचा था, न ही आने वाले वक्त में जल्द मुमकिन नजर आ रहा। सचिन ने आज के ही दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने सौ शतक पूरे किए थे। सचिन के कुल शतक (वनडे और टेस्ट) की संख्या 99 पहुंचते ही भारत और पूरा क्रिकेट जगत बेताब हो उठा था। अगले एक शतक के लिए सचिन ने कुछ इंतजार करा दिया, पर बात क्रिकेट के भगवान की हो तो ये इंतजार भी गवारा था। आखिर सचिन ने 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना सौंवा शतक लगाया। बांग्लादेश के मीरपुर का शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना।
एशिया कप के इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा। गंभीर के जल्द आउट होने के बाद सचिन तेंदुलकर का अनुभव काम आया। साथ मिला विराट कोहली का। नजरें जमाने के बाद दोनों ने आराम से रन बटोरना शुरू कर दिया। विराट 66 रन बनाकर आउट हो गए। सचिन टिके रहे। हौले-हौले मास्टर नाइंटीज में पहुंचे और देश की धड़कनें फिर तेज हो गईं।
90-100 के बीच सचिन ने काफी वक्त लिया। ये वक्त फैन्स का इम्तहान ले रहा था। आखिर साकिब अल हसन की गेंद को स्क्वेयर लेग की ओर खेल सचिन ने एक रन लिया। एक पल के लिए पूरा भारत रुका रह गया। आखिर वो कारनामा हो गया था, जो भारत का नाम आने वाले कई बरसों तक ऊंचा रखेगा। सचिन रमेश तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सौंवा शतक पूरा किया।
बेहद शांत भाव से बल्ला उठाकर सचिन ने अभिवादन स्वीकारा। 147 बॉल पर 114 रन की इस पारी ने सचिन को और उनके करोड़ों फैन्स के बेहद सुकून दिया। हालांकि भारत ये मैच जीत नहीं सका, पर सचिन ने इसे यादगार बना दिया। हर भारतीय के दिल से ये ही आवाज आई..थैंक्यू सचिन।