अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पैडमैन इस समय देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें पैडमैन की भूमिका में अक्षय कुमार हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर #PadManChallenge नामक बेहतरीन कैंपेन चल रहा है। जिसमें बड़े-बड़े सेलिब्रिटी सैनेटरी पैड हाथ में लेकर अपनी तस्वीर लोगों के बीच साझा कर रहे हैं।

इसी क्रम में भारत को बैडमिंटन में ओलंपिक रजत पदक जिताने वाली पीवी सिंधु ने भी कैंपेन में हिस्सा लिया। उन्हें पद्मावत फेम दीपिका पादुकोण ने ये चुनौती दी थी। ऐसे में बैडमिंटन कोर्ट में धमाल मचाने वाली सिंधु ने सैनेटरी पैड के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है।
इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सैनेटरी पैड के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है, साथ ही शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली, उद्योगपति गौतम सिंघानिया और लिएंडर पेस को पैडमैन चैलेंज दिया है। इसके अलावा उन्होंने लिखा है, “मेरे हाथ में पैड है, रॉकस्टार अभिनेता अक्षय कुमार का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस तरह के टैबू को चर्चा का विषय बना दिया।”
अब इस फेहरिस्त में रेसलर दम्पति गीता फोगाट और पवन सिरोहा का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने भी महिलाओं को इस टैबू से बाहर निकलने और पुरुषों की मानसिकता को पुराना ख्याल बताया है। इसलिए इस चुनौती को इस दंगल गर्ल ने अपने पति पवन सिरोहा को दिया था। जिसे पवन ने स्वीकार किया।

इस कैंपेन का मकसद है कि महिलाओं के साथ पीरियड कोई छुपाने वाली बात नहीं है, क्योंकि ये उनके जीवन का सामान्य हिस्सा है। इसलिए समाज में इस पर बेहिचक बात होनी चाहिए। अक्षय कुमार की फिल्म इसी मुद्दे पर आधारित है, जो 9 फरवरी 2018 को रिलीज हो रही है।