इंडियन प्रीमियर लीग के बाद विश्व की आठ बड़ी टीमें चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड में मुकाबला करेगी। 1 जून से शुरू हो रहे इस बड़े मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपने टीम का एलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की राष्ट्रीय चयन समिति ने इंजमाम-उल-हक की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है । हैरत वाली बात यह है की पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज़ और विकेटकीपर कामरान अकमल को टीम में जगह नहीं मिली है, वहीं उनके भाई उमर अकमल को टीम में चुना गया है। इसके अलावा अज़हर अली की टीम में वापसी हुई है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की भिड़ंत 4 जून को भारत से होगी।
पीसीबी के मुताबिक, अज़हर अली को इंग्लैंड में उनके अच्छे रिकॉर्ड के कारण टीम में चुना गया था, जबकि उमर अकमल को अपनी फिटनेस में सुधार के बाद पाकिस्तान में अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम में जगह मिली है।
स्पिन विभाग का मोर्चा शादाब खान के हाथों में होगा जबकि 23 वर्षीय फहीम अशरफ एक बेहतरीन ऑल राउंडर हैं।
मुख्य चयनकर्ता इंजमाम ने कहा, “कुल मिलाकर टीम में अनुभव और जोश का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। चयनकर्ताओं का मानना