जिम्बाब्वे के हरारे में खेले गए ट्राई सीरीज़ के पाचवें मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 45 रन से हराकर जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए, जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम 149/7 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर सबसे ज्यादा रन उप कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स करे (37 रन) ने बनाए।
ऑस्ट्रेलिया 49 रन स्कोर पर 3 विकेट खो चुका था। जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरे शतकीय साझेदारी करने वाली सलामी जोड़ी एरोन फिंच (16 रन) और डार्सी शॉर्ट (28 रन) बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ट्रैविस हेड (7), निक मैडिनसन (5) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। हालांकि एलेक्स कैरी ने नाबाद रहते हुए 37 रन की पारी जरूर खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी को सबसे अधिक 3, जबकि मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, शादाब खान और उस्मान खान को 1-1 विकेट हासिल किए।
इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही थी। टीम ने हैरिस सोहेल के रुप में 8 रन पर पहला विकेट खोया। इसके बाद फखर जमां और हुसैन तलत ने दूसरे विकेट के लिए 72रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। फखर ने 42 गेंदों पर 73 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं तलत ने भी 30 रनों का योगदान दिया। कप्तान सरफराज अहमद 14 रन बनाकर जल्द ही निपट गए, उन्हें एंड्रयू टाई ने करे के हाथों कैच लपकाकर अपना शिकार बनाया।
इसके बाद आसिफ अली (37 नाबाद) और शोएब मलिक (27) ने अंत के ओवरों में तेजी से रन बटोरते हुए 20 ओवरों में 194 रन जैसे मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया की ओर से एंड्रू टाई ने 3, जबकि रिचर्डसन के हाथ 2 सफलता लगी। वहीं आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट हासिल किए।
Pakistan rounded off their #TriSeries group fixtures with a win, an all-round display defeating Australia by 45 runs.#AUSvPAK REPORT ➡️ https://t.co/7RvpzhRvnG pic.twitter.com/VUEZWUuvHC
— ICC (@ICC) July 5, 2018
बता दें कि दोनों ही टीमें पहले ही फाइनल का टिकट कटवा चुकी हैं, जो रविवार को खेला जाएगा। फाइनल से पहले पाकिस्तान की जीत से उसके खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में इजाफा हुआ है जिसका मनोवैज्ञानिक असर खिताबी मुकाबले में दिख सकता है।