टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं और इसके साथ ही उन्होंने 2019 में होने वाले विश्व कप टीम का भी हिस्सा बनने की भी ख़्वाइश ज़ाहिर की है। भारतीय टीम में अपने रोल को लेकर उन्होंने कहा है कि वो टीम इंडिया में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।
टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर पार्थिव पटेल ने कहा, “मैं टीम में वापसी करके के लिए बेताब हूं। वापसी के बाद मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, लेकिन ये टीम प्रबंधन के ऊपर है कि वो मुझसे किस क्रम पर बल्लेबाजी कराएं। मैं अपने अनुभव को युवा टीम के साथ साझा करना चाहता हूं।” इसके साथ ही पार्थिव ने 2019 में होने वाले विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनने की भी इच्छा जताई। इस बाबत उन्होंने कहा, “अगर मुझे आगामी विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका मिला, तो ये मेरे लिए अच्छी बात होगी।”
आपको बता दें 32 वर्षीय पार्थिव ने अब तक टीम इंडिया के लिए 38 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 23.74 की औसत और 76.50 की स्ट्राइक रेट सहित 4 अर्द्धशतक के साथ 736 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने भारत के लिए 23 टेस्ट मैचों में शिरकत करते हुए 33.76 की औसत और 6 अर्द्धशतक के साथ 878 रन बनाए हैं। पार्थिव ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला फरवरी 2012 में खेला था। जबकि दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में शिरकत की थी।