क्रिकेट के बदलते खेल के कारण कोई भी बल्लेबाज ‘टेस्ट विशेषज्ञ’ का ठप्पा अपने नाम के साथ नहीं चाहता। टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी ऐसे बल्लेबाजों में शामिल हैं। पुजारा को पिछले आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन तेजतर्रार अर्द्धशतक जमा कर उन्होंने आलोचकों का करारा जवाब दिया है। एक समय वह कप्तान विराट कोहली से भी अधिक तेज खेले।
उन्होंने कहा कि अब वह अधिक शॉट खेल सकते हैं जिससे सीमित ओवरों के प्रारूप में उनके खेल को बदलने में मदद मिली। अब जबकि अगले सोमवार को आईपीएल की नीलामी होनी है तब पुजारा ने कहा, ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी बल्लेबाजी को लेकर बनी (टेस्ट विशेषज्ञ) की सोच बदलेगी। मैंने हाल में डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में शतक जड़ा था और अब मैं अधिक स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैंने अपने खेल में कुछ नये शाट जोड़े हैं जिससे मुझे मदद मिल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि टेस्ट प्रारूप में मैंने अपना खेल बदला है जिससे मुझे टी20 और वनडे में मदद मिल रही है। भविष्य में चीजें बदलेंगी।’’ पुजारा ने तास्किन अहमद पर हुक करके छक्का जमाया और उन्होंने कहा कि तब परिस्थितियों के हिसाब से इस तरह का खेल जरूरी था।