पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में क्रोध का माहौल है। जगह-जगह इस हमले का विरोध किया जा रहा है। इस निंदनीय हमले के बाद खेल जगत से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी है। खबर है कि पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस आतंकी हमले का कड़ा विरोध जताते हुए मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में लगे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के पोस्टर को हटा दिया है। कहा जाता है कि इस स्टेडियम के अंदर कई जगहों पर पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तक़रीबन 15 तस्वीरें लगी थीं।
पीसीए (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के कोषाध्यक्ष अजय त्यागी ने इस सबंध में कहा कि “यह फैसला संघ के अधिकारियों की तरफ से किया गया है और बड़ी विनम्रता से पीसीए ने देश के साथ एकजुटता दिखाने का फैसला किया।” प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहाली क्रिकेट स्टेडियम से जिन पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटाया गया है उनमें शाहिद अफरीदी, जावेद मियांदाद, वसीम अकरम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार के दिन ही मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने भी इस हमले के विरोध करते हुए इमरान खान के पोस्टर को ढक दिया था। इस मामले में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई से ये भी कहा कि “पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अपनाना चाहिए।” सीसीआई के सचिव सुरेश बाफना ने कहा कि “टीम इंडिया को अगले विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच ही नहीं खेलना चाहिए।”