आईपीएल-10 का 31वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लायंस के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों का इस सीजन में ख़राब प्रदर्शन रहा है। बारिश के कारण रद्द हुए पिछले मैच के चलते आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर खड़ी है वहीं पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात लायंस इस साल टेबल के सबसे निचले पायदान पर है। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमों का एकमात्र लक्ष्य जीत हासिल करना होगा।
आरसीबी फिलहाल आईपीएल 10 की अंक तालिका में 5 अंक के साथ छठे स्थान पर है। आरसीबी ने 8 मुकाबलों में से केवल 2 में ही जीत दर्ज़ की है। वहीं सनराइजर्स के खिलाफ मंगलवार को बारिश की वजह से रद्द हुए मुकाबले में टीम ने 1 अंक हासिल किया। गुजरात लायंस की बात की जाए तो उनके हालत भी आरसीबी की तरह ही हैं। गुजरात ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेलें है। जिसमें से 2 जीत कर 4 अंको के साथ वह अंक तालिका में सबसे नीचे है।
बैंगलोर के स्टार खिलाड़ियों का फ्लॉप शो
बैंगलोर की टीम गुजरात के कमज़ोर बोलिंग अटैक का फायदा उठा कर जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी हालांकि टीम के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद काफी कम नज़र आ रही। आरसीबी को किसी भी हाल में बाकी बचे सभी छह मैच जीतने होंगे। आरसीबी के स्टार प्लेयर्स विराट कोहली (चार मैचों में 154 रन), क्रिस गेल (पांच मैचों में 144 रन) और एबी डिविलियर्स (चार मैचों में 145 रन) अब तक दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। बैंगलोर के बल्लेबाज़ केदार जाधव 7 मैच में 175 रन बना चुकें हैं लेकिन शुरूआती कुछ पारी के बाद उनका बल्ला भी खामोश हो गया। शेन वाटसन अब तक अपने बल्ले से कमाल नहीं कर सकें हैं।
रॉयल बैंगलोर में टाइमल मिल्स के अलावा कोई भी गेंदबाज़ अपनी क्षमता के आधार पर खरा नहीं उतर सका है। पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक लेने में सैमुल बद्री भी सिर्फ एक मैच के हीरो साबित हुए हैं।
गुजरात को इकाई के तौर पर करना होगा प्रदर्शन
गुजरात के बल्लेबाज़ी की बात करें तो कप्तान रैना ने टूर्नामेंट में अब तक 275 रन बनाए हैं वहीं सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैक्कलम 7 मैच में 264 रन बना चुकें हैं। लेकिन अन्य बल्लेबाज अपनी काबिलियत साबित करने में नाकाम रहे हैं। एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, ड्वेन स्मिथ जैसे दिग्गज़ बल्लेबाज़ों का परफॉर्म करना टीम के बहुत महत्वपूर्ण हैं।
गेंदबाज़ी के विभाग में गुजरात की टीम काफी कमज़ोर है। उसके गेंदबाजों ने छह मैचों में अब तक केवल 26 विकेट लिए हैं। अपने पहले ही मैच हैट्रिक लेने के एंड्रयू टाई टूर्नामेंट में 9 विकेट झटक चुकें हैं। टाई के अलावा कोई भी गेंदबाज़ अपनी छाप छोड़ने में असफल रहा। हालांकि केरल के तेज गेंदबाज बेसिल थम्पी ने 6 मैच में केवल 24 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा अब तक गेंदबाज़ी में अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स (3-1) की जीत के साथ गुजरात लायंस से आगे है। वहीं इस आईपीएल सीजन में दोनों टीमें राजकोट में एक बार भीड़ चुकी है। इस मुकाबले में क्रिस गेल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी। जिसके दम पर बैंगलोर ने दो विकेट खोकर 213 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था।
संभावित टीमें –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली (कप्तान),क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, केदार जाधव, मनदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, पवन नेगी,टाइमल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, यजुवेंद्र चहल।
गुजरात लायंस – ब्रैंडन मैक्कुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना (कप्तान), आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, आकाशदीप नाथ, रविंद्र जडेजा, एंड्रयू टाय/इरफान पठान, नाथू सिंह, शुभम अग्रवाल, बासिल थम्पी।