बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल-10 के 31वें मैच में गुजरात लायंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में अपनी जी-जान लगा देना चाहेगी क्योंकि जो भी टीम आज का मैच हारेगी उसके आईपीएल-10 का सफर यही ख़त्म हो जाएगा। बैंगलोर के मौसम को देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि मैच में बारिश अपना ख़लल डाल सकती है। ऐसे में बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को थोड़ा लाभ मिल सकता है।
फिलहाल आरसीबी आईपीएल 10 के प्वाइंट टेबल में 5 अंक के साथ छठे स्थान पर है। आरसीबी ने 8 मुकाबलों में से केवल 2 में ही जीत दर्ज़ की है। वहीं सनराइजर्स के खिलाफ मंगलवार को बारिश की वजह से रद्द हुए मुकाबले में टीम ने 1 अंक हासिल किया। गुजरात लायंस की बात की जाए तो उनके हालत भी आरसीबी की तरह ही हैं। गुजरात ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेलें है। जिसमें से 2 जीत कर 4 अंको के साथ वह अंक तालिका में सबसे नीचे है।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स (3-1) की जीत के साथ गुजरात लायंस से आगे है। वहीं इस आईपीएल सीजन में दोनों टीमें राजकोट में एक बार भीड़ चुकी है। इस मुकाबले में क्रिस गेल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी। जिसके दम पर बैंगलोर ने दो विकेट खोकर 213 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था।
टीमें –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, केदार जाधव, अनिकेत चौधरी, सैमुअल बद्री, पवन नेगी, श्रीनाथ अरविंद, यजुवेंद्र चहल, मनदीप सिंह, ट्रैविस हेड।
गुजरात लायंस – ब्रैंडन मैक्कुलम, सुरेश रैना (कप्तान), आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, एंड्रयू टाय, अंकित सोनी,बासिल थम्पी, नाथू सिंह, जेम्स फॉकनर