वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान के साथ टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 खेलने के लिए इंग्लैंड आई है। इस बार खिताब जीतने का टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वैसे पिछले एक से डेढ़ साल में टीम इंडिया ने वनडे मैच कम ही खेले हैं। लेकिन इस दौरान उनका टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। वहीं इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ भी टीम इंडिया के सितारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जाहिर है कि वे इस बड़े टूर्नामेंट में वही प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में जब टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे तो उनकी निगाहें कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होंगी। कौन है ये खिलाड़ी क्या हैं ये रिकॉर्ड? आइए नजर डालते हैं।
विराट कोहली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का सबसे तेज 7,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भले ही हाशिम अमला ने तोड़ दिया हो लेकिन वह एक और बड़े रिकॉर्ड की ओर आगे बढ़ रहे हैं। कोहली वनडे में अपने 8,000 रन पूरे करने से सिर्फ 245 रन दूर हैं। वहीं अगर वह ये 245 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। उन्होंने अब तक 171 पारियां ही खेली हैं। अभी यह रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम है जिन्होंने 8,000 रन 182 पारियों में पूरे किए थे। इसके अलावा कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 14,000 रन पूरे करने से सिर्फ 39 रन पीछे हैं। वहीं, जब विराट पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए उतरेंगे तो वह उनका बतौर कप्तान 50वां मैच होगा।

एमएस धोनी : एमएस धोनी अभी भारत की ओर से वनडे में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्हें चौथे नंबर पर काबिज अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए 103 रनों की दरकार है। उनके आगे सचिन, गांगुली और द्रविड़ हैं। वहीं जब वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरेंगे तो यह उनका 450वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

युवराज सिंह : युवराज सिंह को वनडे में अपने 900 चौके पूरे करने के लिए 10 और चौके चाहिए। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा उन्हें 100 वनडे कैच पूरे करने के लिए 8 और कैच चाहिए। वहीं 150 अंतरराष्ट्रीय विकटों के लिए 3 तीन विकटों की दरकार है।

रोहित शर्मा : रोहित तीन और अर्धशतक बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 अर्धशतक पूरे कर लेंगे। रोहित के नाम अभी 47 अर्धशतक हैं। जिनमें वनडे में 29, टेस्ट में 7 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 11 शामिल हैं।

शिखर धवन : शिखर धवन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पांच हजार रन पूरे करने के लिए 30 रन की जरूरत है। धवन के चैंपियंस ट्रॉफी में दो शतक हैं। अगर वह दो और शतक बना लेते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी हर्षल गिब्स, सौरव गांगुली और क्रिस गेल के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक 3-3 शतक हैं।

रविंद्र जडेजा : रविंद्र जडेजा को वनडे में अपने 2,000 पूरे करने के लिए 112 रनों की दरकार है। इसके साथ ही वह 2000 रन और वनडे में 150 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। उनके पहले ये कारनामा सचिन और कपिल देव के नाम था। पांच कैच लेते ही जडेजा के वनडे में 50 कैच हो जाएंगे। दो और मैचों के बाद 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे जडेजा।

रविचंद्रन अश्विन : रविचंद्रन अश्विन को वनडे में 150 विकेट पूरे करने के लिए 5 और विकटों की दरकार है।
