14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा में हुए आत्मघाती फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का बदला लेते हुए भारतीय वायु सेना के जाबांजों ने 26 फरवरी को तड़के सुबह पाकिस्तान की सीमा रेखा से तक़रीबन 80 किलोमीटर दूर स्थित बालाकोट इलाके में घुसकर बमबारी की। इस बमबारी में वहां मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपो को निस्तोनाबूत कर दिया जिसमे तक़रीबन 300 आतंकी मारे गए। भारतीय वायु सेना द्वारा की गई इस जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सीम क्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय वायु सेना ने उनके एक लड़ाकू विमान को मार गिराया।
इस दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में हुए हमले के दौरान दुश्मन देश के जहाज का पीछा हुए उनका प्लेन दुश्मन देश के सीमा क्षेत्र में जा गिरा। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान की आर्मी ने अपने हिरासत में ले लिया। अभिनंदन के गिरफ्त में आने के बाद भारत की ओर से उनकी रिहाई की कोशिशें तेज हो गई। भारत सरकार के साथ-साथ खेल जगत ने भी अभिनंदन की रिहाई का पुरजोर समर्थन किया। खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने अभिनंदन की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उनकी भलाई की कामना करने लगे।
चारो तरफ से बढ़ता दबाव देख पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की एसेंबली में यह ऐलान किया कि “1 मार्च के दिन विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर दिया जायेगा।” अब उनके लौटने की खबर से पूरे देश में ख़ुशी की लहर है और इस ख़ुशी में खेल जगत भी शामिल है।
Great News- @ImranKhanPTI says the Indian Pilot #AbhiNandan will be released tomorrow as a “goodwill gesture” 🙏
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 28, 2019
पाकिस्तान द्वारा अभिनंदन को रिहा किए जाने पर दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि “बड़ी खबर- इमरान खान ने कहा है कि भारतीय पायलट अभिनंदन को कल कल रिहा कर दिया जायेगा।”
Fearless in captivity. Head held high. Bravo.
Thoughts with Abhinandan and his family. Can’t even imagine what they’re going through at the moment. Hoping for a quick and safe return. #BringBackAbhinandan— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 27, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट किया कि “बंदी बनकर भी वो निडरता के साथ खड़े रहे। सर ऊंचा कर दिया है। फिलहाल उम्मीद नहीं कर सकता हूं कि उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी। जल्दी ही सकुशल वापसी की उम्मीद करता हूं।”
Seeing the vidoe of wing commander #Abhinanden makes u feel proud. How composed and strong u can stay without being loud. I hope he returns home safe #prayers #respect
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 27, 2019
तो वहीं तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान ने कहा कि “विंग कमांडर के वीडियो को देखकर गर्व का अनुभव होता है। आप बिना कोई बाहरी दिखावा करे कितने मजबूत और स्थिर बने रह सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी हो।”