गुजरात लायंस के खिलाफ ऋषभ पंत और संजू सैमसन की धमाकेदार पारी देख टीम के मेंटोर राहुल द्रविड़ काफी खुश हैं। इतना ही नहीं द्रविड़ इस बात से भी खुश हैं कि दोनों उनकी बल्लेबाजी नहीं देख रहे हैं। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक द्रविड़ को कभी भी टी 20 या तूफानी पारी के लिए नहीं जाना गया। द्रविड़ ने इन दोनों युवा बल्लेबाजों से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि आप मेरी बल्लेबाजी के वीडियो नहीं देख रहे हो।’’ हालांकि द्रविड़ पंत और सैमसन से थोड़े नाराज भी हैं। द्रविड़ को उम्मीद थी कि दोनों बल्लेबाज अपने बेहतरीन आगाज को अंजाम तक पहुंचा कर ही पवेलियन लौटेंगे लेकिन दोनों बल्लेबाज द्रविड़ के इस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। एक तरफ जहां सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने पंत की पारी को सलाम किया वहीं द्रविड़ की चाहत कुछ और ही थी।
गुजरात लायंस के खिलाफ 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत ने 97 और सैमसन ने 61 रन बनाये और 63 गेंदों पर 143 रन की साझेदारी करके दिल्ली को सात विकेट से जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान दिया।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर डाले गये इंटरव्यू में द्रविड़ ने इन दोनों से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि आप मेरी बल्लेबाजी के बहुत अधिक वीडियो नहीं देख रहे हो विशेषकर तब जबकि आपको 20 ओवर में 208 रन बनाने हों। शाबास। आपने बेहतरीन पारियां खेली। ’’
द्रविड़ ने पंत के शतक के करीब होने के बावजूद निस्वार्थ रवैये की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ की पारी में मुझे सबसे प्रभावशाली चीज यह लगी कि वह अपने शतक को लेकर परेशान नहीं होता है। वह हमेशा टीम को जीत दिलाने के बारे में सोचता है। लेकिन मैं कड़क टीचर हूं और मुझे उम्मीद है कि अगली बार आप काम पूरा करके ही वापस लौटोगे और नाबाद रहोगे। ’’
द्रविड़ ने कहा, ‘‘इन दोनों ने बेहतरीन पारियां खेली। वे प्रशंसा के सच्चे हकदार हैं। ’’