इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपते हुए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अनुभवी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा या ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ क्रिस लिन को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन आखिर में केकेआर टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक पर कप्तानी की मुहर लगाई। कार्तिक को जहां टीम का कप्तान बनाया गया है वहीं उथप्पा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
कार्तिक को कप्तान बनाए जाने के बाद अब खुद उथप्पा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कार्तिक के बारे में बात करते हुए उथप्पा ने कहा “मैं और कार्तिक एक दूसरे को अंडर-17 के दिनों से जानते हैं। मैं कार्तिक के साथ मिलकर काम करने को बेहद उत्साहित हूं।”
दिनेश कार्तिक के कप्तान बनने पर बोले रॉबिन उथप्पा
वहीं कप्तान बनने के बाद कार्तिक ने कहा “आईपीएल की सफल फ्रैंचाइजी में से एक कोलकाता नाइटराईडर्स का कप्तान बनाया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इसे एक चुनौती के तौर पर ले रहा हूं और ऐसी टीम के साथ जिसमें अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है, उसके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं केकेआर के फैन्स के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करूंगा।”
दिनेश कार्तिक के कप्तान बनने पर बोले रॉबिन उथप्पा
केकेआर टीम के सीईओ वैंकी मैसूर ने दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाए जाने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा “मैं खुश हूँ कि कार्तिक और उथप्पा हमारी टीम का नेतृत्व करेंगे। कार्तिक अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम को इसका फायदा मिलेगा। उथप्पा साल 2014 से ही केकेआर का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्होंने कई बार टीम की जीत के लिए अहम किरदार निभाया है।”
दिनेश कार्तिक के कप्तान बनने पर बोले रॉबिन उथप्पा
आपको बता दें गौतम गंभीर को इस बार केकेआर टीम ने रिटेन नहीं किया जिसके बाद से ये सवाल सभी के मन में था कि कोलकाता टीम का कप्तान कौन बनेगा। गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर टीम को दो बार आईपीएल का ख़िताब जितवाया। गंभीर की नामौजूदगी में आखिरकार टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक पर अपना भरोसा दिखाया और उन्हें कप्तानी की बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी। गौरतलब है कि इस बार दिनेश कार्तिक को केकेआर ने 7.4 करोड़ रुपये की की बड़ी रकम पर अपना दांव खेला था।
दिनेश कार्तिक के कप्तान बनने पर बोले रॉबिन उथप्पा