श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ 208 रन की पारी के दम पर भारत ने मेहमानों के आगे 393 रनों जैसा विशाल लक्ष्य रखा था। स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम सीमित 50 ओवरों में 251 रन ही बना सकी और भारत ने 141 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। पहले वनडे में भले ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा महज़ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन दूसरे वनडे में 208 रन की पारी खेलकर उन्होंने साबित कर दिया कि उनका नाम हिटमैन क्यों हैं। इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 13 चौके और 12 छक्के जड़े। मोहाली का आईएस बिंद्रा स्टेडियम भारत के सबसे बड़े ग्राउंड्स में शुमार है जहां छक्का मारना इतना आसान नहीं लेकिन रोहित ने जिस तरह से छक्कों की बरसात की उससे उनकी तुलना क्रिस गेल और महेद्र सिंह धोनी से होनी लगी है।
मैच के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा से एक इंटरव्यू के दौरान उनके लंबे छक्कों की पीछे का राज़ जानने की कोशिश की तो रोहित ने एक बड़ा खुलासा करते हुए इसका क्रेडिट टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य को दिया।
इंटरव्यू के दौरान रवि शास्त्री ने उनसे कहा, ‘आप तो काफी ताकतवर हो गए हैं, क्योंकि मोहाली का ये ग्राउंड भारत के सबसे बड़े ग्राउंड्स में से एक है और आप यहां इतनी आसानी से सिक्स लगा रहे थे जैसे टेनिस क्रिकेट हो।’ इसके जवाब में हिटमैन रोहित ने हंसते हुए टीम के ट्रेनर शंकर बासु की टफ ट्रेनिंग को इसका क्रेडिट दिया।
रोहित ने कहा, ‘मैं अपने ट्रेनर शंकर बासु को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, वो हम सभी पर काफी मेहनत करते हैं। वहीं क्रिस गेल और एस एस धोनी की तुलना के सवाल पर रोहित ने कहा ‘मेरी ताकत टाइमिंग है, मैं धोनी या गेल की तरह पावर हिटर नहीं हूं, मैं बॉल की लाइन में आकर सही टाइमिंग से मारता हूं, जिसकी वजह से ये मुमकिन होता है।’

बता दें कि बुधवार को चड़ीगढ़ के मोहाली स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित ने अपनी वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ा था। ऐसा करने वाले वो दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ हैं। मज़े वाली बात यह है कि इससे पहले भी उनका एक दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ है। उन्होंने साल 2014 में कोलकाता में खेले गए वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन तूफानी पारी खेली थी।