इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के 34वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने हैं। पुणे में हो रहे इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आरसीबी की ओर से इस मैच के लिए टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। क्रिस गेल, अनिकेत चौधरी और मनदीप सिंह बाहर हुए हैं। इनकी जगह एडम मिल्ने,सचिन बेबी और स्टुअर्ट बिन्नी टीम में आए हैं। वहीं आरपीएस में शार्दुल ठाकुर और फाफ डू प्लेसिस की जगह ल्यूक फर्ग्युसन और दीपक चहर टीम में आए हैं।
मैच से पहले दोनों ही टीम की स्थिति में काफी अंतर है। आरपीएस ने अब तक खेले आठ मैच में से चार मैच जीते हैं और वो प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर है। आरपीएस प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से कायम है। वहीं आरसीबी के लिए प्वाइंट टेबल घोर निराशाजनक है। टीम ने नौ में से महज दो मैच जीते हैं। पांच अंक के साथ आरसीबी सातवें पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। बहरहाल आरसीबी के कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि उनकी टीम अब पॉजिटिव क्रिकेट खेलने पर जोर देगी। विराट की टीम के लिए खोई हुई लय पाने के लिए ये अच्छा मौका होगा, क्योंकि उनके सामने स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम है। विराट और स्मिथ के बीच प्रतिद्वंदिता किसी से छिपी नहीं है।
बहरहाल दोनों ही टीम को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी को गुजरात लॉयन्स, जबकि आरपीएस को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी। इस लिहाज से इस मैच के साथ दोनों ही टीम विनिंग ट्रैक तलाशेंगी।
प्लेइंग 11 :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली (कप्तान), ट्रेविस हेड, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, श्रीनाथ अरविंद, केदार जाधव, सैमुअल बद्री, पवन नेगी, एडम मिल्ने, सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी।
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट – स्टीव स्मिथ(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, ल्यूक फर्ग्युसन, डैन क्रिश्चियन, इमरान ताहिर, वॉशिंगटन सुंदर, मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, दीपक चहर।