क्रिसमस के ख़ास मौके पर एक तरफ जहाँ दुनियां इस दिन को बड़े धूमधाम से मना रही हैं तो वही दूसरी तरफ़ भारतीय क्रिकेटर भी अपने फैंस को क्रिसमस डे की शुभकामनायें दे रहे हैं। सभी ने अपने-अपने अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया। शतकों का शतक लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस डे को अपने अनूठे अंदाज में सेलिब्रेट किया।
आपको बता दें क्रिकेट के भगवान, आश्रय चाइल्ड डे केयर सेंटर में सैंटा क्लॉज बनकर, हाथ में बल्ला और गेंद लिए बच्चों के बीच गए और उनके संग खुशियां बाटी। अपने बीच सचिन को पाकर बच्चे ख़ुशी से झूम उठे। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ खूब मस्ती की और क्रिकेट भी खेली। ग़ौरतलब है कि सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बच्चों को साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में सचिन सैंटा क्लॉज के भेष में कार में बैठे हैं और बता रहे हैं कि आज वह बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने जा रहे हैं।
वीडियो में सचिन एनजीओ के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं। सचिन ने यहां बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए। उन्होंने लड़कों को क्रिकेट बैट और फुटबॉल दी और लड़कियों को बैडमिंटन रैकेट दिए। क्रिसमस के मौके पर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज ने कहा कि “सभी को मैरी क्रिसमस, आज मैं बच्चों की देखभाल करने वाले एक एनजीओ में क्रिसमस मनाने जा रहा हूं, जिसका नाम आश्रय है। यहां कमजोर वर्ग के बच्चों की देखभाल की जाती है। मैं इन बच्चों के साथ कुछ समय बिताने जा रहा हूँ।”
इस वीडियो को शेयर करते वक्त सचिन ने लिखा, “हो-हो-हो, सबको मैरी क्रिसमस, इन बच्चों के साथ आश्रय चाइल्ड डे केयर सेंटर में समय बिताने का अनुभव शानदार था। इन मासूम के चेहरे पर खुशी देखना बेशकीमती था।”
Ho..Ho..Ho… ?
Merry Christmas to all of you!?Just amazing to be with these young ones at Ashray Child Care Centre.
The joy on their innocent faces was just priceless! #BecomingSanta #MerryChristmas pic.twitter.com/9hUHKHcYJd— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 25, 2018